FRIDAY 18 APRIL 2025
Advertisement

USAID को लेकर विकिलीक्स के ट्वीट में बड़ा खुलासा, बताया एजेंडे के लिए पत्रकारों को फ़ंडिंग कर रहा था USAID

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने औेर बड़ा फ़ैसला लिया है. ट्रंप ने सरकारी एजेंसी यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फ़ॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट को बंद करने का आदेश दिया है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर USAID को लेकर कई ट्वीट किए जा रहे हैं.. विकिलीक्स के ट्वीट में दावा किया गया है कि USAID के ज़रिए विरोधी पत्रकारों को फ़ंडिंग की जाती थी USAID 707 मीडिया आउटलेट्स और 279 "मीडिया" एनजीओ में 6,200 से अधिक पत्रकारों को वित्त पोषण कर रहा था।

Created By: शबनम
07 Feb, 2025
02:48 PM

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement