MONDAY 28 APRIL 2025
Advertisement

पाकिस्तान से भाग गए हज़ारों सैनिक, BLA की मार से परेशान

आए दिन पाकिस्‍तान आर्मी के काफिले पर बलूचिस्‍तान में हमले हो रहे हैं. ऐसे में पाकिस्‍तान आर्मी के जवानों में भी इस वक्‍त दहशत का माहौल है. अब शहबाज शरीफ और पाक आर्मी के प्रमुख आसिफ मुनीर के लिए सेना को एकजुट रख पाना भी मुश्किल साबित हो रहा है. काबुल फ्रंटलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में पाकिस्‍तान की सेना पर हुए हमलों के बाद 2,500 जवान फोर्स छोड़ दी है

18 Mar, 2025
11:09 AM
पाकिस्तान से भाग गए हज़ारों सैनिक, BLA की मार से परेशान
सिर्फ़ 130 घटों में एक के बाद एक 3 हमलों से पाकिस्तान दहला हुआ है।शहबाज़ शरीफ़ से लेकर असीम मुनीर तक टेंशन में हैं।खौफ का माहौल पूरे पाकिस्तान में बना है। पाकिस्तान पर ऐसा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।जिसके तले ये मुल्क दबता चला जा रहा है। अब तक बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना और हुकूमत शोषण कर रही थी लेकिन अब जब बलूच पाक आर्मी पर हावी पड़ रहे हैं तो पाक सैनिक डरे हुए हैं और वो सेना छोड़ भाग रहे हैं।जी हां अभी तक आपने पाकिस्तान से आम लोगों को तंग आकर देश छोड़कर भागते सुना होगा।लेकिन अब आए दिन पाकिस्‍तान आर्मी के काफिले पर बलूचिस्‍तान में हमले से दहशत में आ चुके पाक सैनिकों सेना छोड़ चुके हैं। शहबाज शरीफ और पाक आर्मी के प्रमुख आसिफ मुनीर के लिए सेना को एकजुट रख पाना भी मुश्किल साबित हो रहा है। काबुल फ्रंटलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में पाकिस्‍तान की सेना पर हुए हमलों के बाद 2,500 जवान फोर्स छोड़ चुके हैं। अब सोचिए जिस देश में सैनिक ही अपनी जान बचाने के लिए सेना छोड़कर भाग रहें हो उस देश का क्या हाल होगा। बार्डर पर तालिबान और TTP। बलूचिस्तान में BLA चुन चुनकर पाक आर्मी को सबक़ सिखा रहें हैं।


BLA के दावे के मुताबिक़ 11 मार्च को हुए ट्रेन हाईजैक में 214 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतारा गया। वही 16 मार्च को हुए आत्मघाती हमले में 90 सैनिकों को उड़ाने का दावा BLA कर रहा है। बसी इसी बढ़ती असुरक्षा। लगातार सैनिकों की मौत और पाकिस्तान की बिगड़ती आर्थिक स्थिति की वजह से पाक आर्मी के जवान घबराए हुए हैं।रिपोर्ट के मुताबिक़ कई सैनिक पाकिस्तान में अपनी जान जोखिम में डालने के बजाय सऊदी अरब, कतर, कुवैत और यूएई जैसे देशों में काम करने जा रहे हैं।

पाकिस्तान की स्थिति बेहद गंभीर है। देश में बिगड़ती सुरक्षा सैनिकों के मनोबल को तोड़ रही है। वैश्विक आतंकवाद सूचकांक यानी Global Terrorism Index में पाकिस्तान दूसके नंबर पर आ चुका पाकिस्तान बहुत खराब स्थिति में है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में पिछले साल 2024 में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इनमें से ज्यादातर पाकिस्तानी सैनिक ही हैं।और इसी वजह से अब पाक सैनिकों का भरोसा अपने देश की सेना और सरकार से उठ चुका है। TTP, तालिबान या BLA की मार झेल रहे पाकिस्तानी सेना को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक भी समय समय पर खदेड़ते रहते हैं। पूरी दुनिया में पाकिस्तान ही ऐसा देश हैं जहां ना लोग अपनी सरकार पर विश्वास कर रहे हैं ना सेना के जवान। अब इस देश का क्या है होगा। ये कोई नहीं जानता लेकिन पाकिस्तान या तो बिक जाएगा। या टूट जाएगा ये फिलहाल नज़र आ रहा है।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement