WEDNESDAY 30 APRIL 2025
Advertisement

यूक्रेन में भारतीय दवा गोदाम पर रूसी मिसाइल अटैक, जेलेंस्की बोले- जानबूझकर भारत की कंपनियों को निशाना बना रहा रूस

रूस ने यूक्रेन पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है. शनिवार को हुए इस हमले में भारतीय फार्मास्यूटिकल कंपनी कुसुम को निशाना बनाया गया है. इस हमले में यह गोदाम पूरी तरीके से तहस-नहस हो गया. बताया जा रहा है कि इसमें बुजुर्गों और बच्चों की जरूरतमंद दवाइयां थी.

यूक्रेन में भारतीय दवा गोदाम पर रूसी मिसाइल अटैक, जेलेंस्की बोले- जानबूझकर भारत की कंपनियों को निशाना बना रहा रूस
रूस ने यूक्रेन के भारतीय दवा गोदाम पर बड़ा हमला किया है. राजधानी कीव और सूमी शहर को बैलिस्टिक मिसाइल से निशाना बनाया गया है. इस हमले में 21 लोगों की मौत हुई है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि लोगों के शव सड़कों पर बिखरे पड़े हैं. इसमें एक शख्स घायल की मदद करता हुआ भी दिखाई दे रहा है. बता दें कि रूस द्वारा यूक्रेन पर यह हमला उस वक्त हुआ है, जब 2 दिन पहले ही अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ सीज़फायर को लेकर रूस के दौरे पर गए थे. इस बातचीत में उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात की.

रूस ने यूक्रेन के भारतीय दवा गोदाम पर किया मिसाइल अटैक

रूस ने यूक्रेन पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है. शनिवार को हुए इस हमले में भारतीय फार्मास्यूटिकल कंपनी 'कुसुम' को निशाना बनाया गया है. इस हमले में यह गोदाम पूरी तरह से तहस-नहस हो गया. बताया जा रहा है कि इसमें बुजुर्गों और बच्चों की ज़रूरतमंद दवाइयां थीं.

रूस ने जानबूझकर भारतीय गोदाम को निशाना बनाया

भारत में यूक्रेनी दूतावास के लोगों ने रूस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि रूस जानबूझकर भारतीय गोदाम को निशाना बना रहा है. यह हमला यूक्रेन की राजधानी कीव के गोदाम में हुआ है. उसने भारतीय दवा कंपनी 'कुसुम' को निशाना बनाया है. भारत के साथ अपनी खास दोस्ती का बड़ा दावा करने वाला रूस जानबूझकर भारतीय कंपनियों पर हमले कर रहा है. वहीं ब्रिटेन में यूक्रेन के राजदूत मार्टिन हैरिस ने भी दावा किया है कि रूस के हमले में यूक्रेन की राजधानी कीव में एक प्रमुख भारतीय कंपनी के गोदाम को तबाह कर दिया गया है. यह हमला रूसी ड्रोन से किया गया है.

अपने सोशल मीडिया हैंडल X की पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आज सुबह रूसी ड्रोन ने कीव में एक प्रमुख फार्मास्यूटिकल गोदाम को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. इस हमले में बुजुर्गों और बच्चों के लिए स्टॉक की गई ज़रूरी दवाइयां जल कर राख हो गईं. यूक्रेनी नागरिकों के खिलाफ रूस का आतंकी हमला जारी है."

इस हमले पर भारत और रूस का कोई बयान सामने नहीं आया

बता दें कि भारत और रूस की तरफ से इस हमले को लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आया है. वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि यूक्रेन ने एक दिन पहले उसके एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर 5 हमले किए थे. हालांकि, दोनों देशों के बीच दो हफ्ते पहले बातचीत में यह तय हुआ था कि कोई भी एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला नहीं करेगा. ब्लैक सी में जहाजों की आवाजाही जारी रहेगी. हमारी तरफ से स्थायी शांति की कोशिश रहेगी. अमेरिका ने रूस और यूक्रेन से अलग-अलग समझौते किए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने रूस और अमेरिका के बीच सऊदी अरब के रियाद में 12 घंटे से ज्यादा समय तक बड़ी बैठक चली थी. ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दोनों देशों के बीच सीज़फायर को लेकर कई बार बातचीत हो चुकी है.

"दरिंदे ही ऐसा कर सकते हैं" - यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की
रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए बैलिस्टिक मिसाइल हमले पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा, "केवल दरिंदे ही ऐसा कर सकते हैं. निर्दोष लोगों की जान लेना... और वो भी उस दिन जब लोग चर्च में पूजा के लिए जाते हैं - पाम संडे के दिन."

यूक्रेन और रूस के बीच 175 सैनिकों की अदला-बदली हुई
पिछले महीने रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे की कैद में रह रहे 175 कैदियों की अदला-बदली की थी. रूस ने गंभीर रूप से घायल 22 यूक्रेनी सैनिकों को भी रिहा किया था. दोनों देशों के बीच बीते 3 सालों से लगातार चल रहे इस युद्ध के बीच रूस अब तक यूक्रेन के 20 प्रतिशत हिस्से पर कब्ज़ा कर चुका है. इनमें यूक्रेन के चार पूर्वी प्रांत शामिल हैं.

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement