MONDAY 28 APRIL 2025
Advertisement

पाकिस्तानी आर्मी में बग़ावत, जनरल असीम मुनीर टेंशन में, हालत ख़राब !

पाकिस्‍तान में इन दिनों बवाल मचा हुआ है. आतंकवादियों के पनाहगाह पड़ोसी देश में अभी तक लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों का तख्‍ता पलट होता रहा है. लेकिन, इस बार के हालात इससे बिल्‍कुल उलट हैं. अब पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर का तख्‍ता पलट होने की नौबत आ गई है. आर्मी के जूनियर अफसरों से लेकर जवानों तक ने जनरल असीम मुनीर को लेटर लिखकर कर स्‍टेप डाउन करने को कहा है

28 Mar, 2025
03:54 PM
पाकिस्तानी आर्मी में बग़ावत, जनरल असीम मुनीर टेंशन में, हालत ख़राब !
पाकिस्तान की सेना जो सिर्फ़ बार्डर पर पिटाई और देश के अंदर विरोध का सामना करने के लिए जानी जाती है। जिसकी हालत इन दिनों बेहद ख़राब है। बार्डर पर तालिबान और TTP के लड़ाके और देश में सालों से प्रताड़ना झेल रहे बलूच समुदाय के लोग पाकिस्तानी सेना की नाक में दम किए हुए है। चारों तरफ़ से मार खा रही सेना में भी डर का माहौल है। रोज़ाना जान गंवा रहे सैनिकों के ख़ौफ़ से सेना के जवान सहमें हुए हैं। शहबाज शरीफ और पाक आर्मी के प्रमुख असिम मुनीर के लिए सेना को एकजुट रख पाना भी मुश्किल साबित हो रहा है हमेशा से पाकिस्तान की राजनीति के अंदर दखल रखने वाली सेना में भी अब राजनीति हो रही है। कहा जा रहा है। कि कई बार चुनी हुई सरकार का तख्ता पलट होने वाले पाकिस्तान में अब सेना में तख्ता पलट होने वाला है।आर्मी चीफ जनरल सैयद आसिम मुनीर के खिलाफ जूनियर अफसरों ने बगावती तेवर अपना लिए हैं। पाकिस्तानी सेना के जूनियर अधिकारियों ने सेना प्रमुख जनरल मुनीर के इस्तीफे की मांग कर दी है। आर्मी के जूनियर अफसरों से लेकर जवानों तक ने जनरल असीम मुनीर को लेटर लिखकर कर स्‍टेप डाउन करने को कहा है। अफसरों और जवानों ने आर्मी चीफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्‍होंने पाकिस्‍तान सेना की हनक और उसकी प्रतिष्‍ठा को ज़मीन पर ला दिया है। लेटर में लिखा है, 

यह पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की आवाज है। कर्नल, मेजर, कैप्टन और जवान, जिन्होंने आपको हमारे संस्थान, हमारे राष्ट्र और हमारे सम्मान को गर्त में धकेलते हुए देखा है। आपका समय खत्म हो गया है। जल्द से जल्द इस्तीफा दें या फिर हम जो आपने चुराया है उसे वापस ले लेंगे, जरूरत पड़ने पर बलपूर्वक।

चिट्ठी में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को हटाने के बाद हुई कार्रवाई और 2024 के चुनावों में हुई गड़बड़ी का भी जिक्र किया गया है जिससे ये साफ़ होता है कि पाकिस्‍तान आर्मी में कर्नल से लेकर मेजर और जवानों तक में जनरल असीम मुनीर को लेकर गंभीर असंतोष है सामूहिक तौर पर लिखी गई चिट्ठी में जनरल मुनीर को स्‍पष्‍ट शब्‍दों में चीफ के पद से हटने को कहा गया है, नहीं तो फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। आर्मी के अंदर विद्रोह की आग पूरी तरह अब भड़क चुकी है।और पाकिस्तान में खलबली है।अब किसी देश में सेना के सबसे बड़े अफ़सर के ख़िलाफ ऐसा ग़ुस्सा कोई आम बात नहीं है। जवानों का ग़ुस्सा इतना ज़्यादा है कि मुनीर के नेतृत्व की तुलना 1971 से की गई है।लेटर में सिर्फ़ अफ़सरों के ग़ुस्से की बात ही नहीं इसमें सेना के खिलाफ जनता के गुस्से का भी जिक्र है पत्र में लिखा है।

बच्चे हमारी चौकियोंपर पत्थर फेंकते हैं। आपने पाकिस्तानी सेना को अपनी ही धरती पर बेगाना कर दिया है। अफसरों ने आर्मी चीफ की तुलना फासीवादी खूंखार जानवर से की है, जो अपने ही लोगों की कीमत पर दावत कर रहा है।

लगातार हो रहे हमलों को शर्मानाक बताया है और साफ़ साफ़ मुनीर के नेतृत्व की आलोचना ही है। अब ये तो होना ही था। क्योंकि अभी तक आपने पाकिस्तान से आम लोगों को तंग आकर देश छोड़कर भागते सुना होगा। लेकिन अब आए दिन पाकिस्‍तान आर्मी के काफिले पर बलूचिस्‍तान में हमले से दहशत में आ चुके पाक सैनिकों सेना छोड़ चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पाकिस्‍तान की सेना पर हुए हमलों के बाद 2,500 जवान फोर्स छोड़ चुके हैं BLA के दावे के मुताबिक़ 11 मार्च को हुए ट्रेन हाईजैक में 214 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतारा गया था। वही 16 मार्च को हुए आत्मघाती हमले में 90 सैनिकों को उड़ाने का दावा BLA ने किया था रिपोर्ट के मुताबिक़ कई सैनिक पाकिस्तान में अपनी जान जोखिम में डालने के बजाय सऊदी अरब, कतर, कुवैत और यूएई जैसे देशों में काम करने जा रहे हैं। पाकिस्तान की स्थिति बेहद गंभीर है। देश में बिगड़ती सुरक्षा सैनिकों के मनोबल को तोड़ रही है। वैश्विक आतंकवाद सूचकांक यानी Global Terrorism Index में पाकिस्तान दूसके नंबर पर आ चुका पाकिस्तान बहुत खराब स्थिति में है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में पिछले साल 2024 में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इनमें से ज्यादातर पाकिस्तानी सैनिक ही हैं। और इसी वजह से अब पाक सैनिकों का भरोसा अपने देश की सेना और सरकार से उठ चुका है। पूरी दुनिया में पाकिस्तान ही ऐसा देश हैं जहां ना लोग अपनी सरकार पर विश्वास कर रहे हैं ना सेना के जवान सेना या सरकार पर। अब इस देश का क्या होगा..ये कोई नहीं जानता लेकिन पाकिस्तान या तो बिक जाएगा। या टूट जाएगा ये फिलहाल नज़र आ रहा है।

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement