ट्रंप ने दिखाया असली रंग ! मोदी सरकार को 7 झटके !
क्या वाक़ई अमेरिका के राष्ट्रपति के पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कुछ ऐसे फ़ैसले लिये हैं जिसका असर सीधा भारत पर होगा ? कांग्रेसी सुपिया श्रीनेत कुछ ऐसे ही दावे करती नज़र आई हैं। देखिये एक रिपोर्ट।

अमेरिका के नये नवेले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका फ़र्स्ट की नीति पर काम करते हैं, अब तक ये बात तो दुनिय का हर देश जान ही चुका है, भारत भी, लेकिन अमेरिका फ़र्स्ट की आड़ में अगर भारत को या फिर अमेरिका में रह रहे भारतीयों को नुक़सान होगा तो इसे दोस्ती कहा जायेगा या दुश्मनी ? अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अब तक ट्रंप ने ऐसा कौन सा फ़ैसला लिया है जिसे लेकर कहा जा सके कि वो भारत के साथ या मोदी सरकार के साथ दोस्ती बनाये रखना चाहते हैं, हां, ये निश्चित है कि वो दुश्मनी नहीं चाहते लेकिन फिर भी संबंध मधुर के बजाये तल्ख़ क्यों किये जा रहे हैं ? ये बड़ा सवाल है?
अब तक तो सिर्फ़ टैरिफ़ पर बहस चल रही थी लेकिन कांग्रेसी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की माने तो ऐसे 7 फैसले हैं जो ट्रंप सरकार ने भारत के ख़िलाफ लिये हैं। इसकी जानकारी सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। मोदी सरकार पर तंज कसते हुए सुप्रिया लिखती हैं- वॉर रुकवाने वाले पप्पा देश का अपमान नहीं रुकवा पा रहे।
डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ले चुके हैं।शपथ लेने के बाद ट्रंप ने नए फरमान पास किए जिनमें भारत के लिए कई करारे झटके हैं। ये झटके बताते हैं कि मोदी ने भारत की विदेश नीति कमजोर और नेतृत्व कितना विफल बना दिया है।
पहले तो ट्रंप ने मोदी को अपने शपथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यौता ही नहीं भेजा. इसके उलट चीन के राष्ट्रपति से लपक लपककर कई बार बात की और उन्हें आमंत्रित भी किया। ट्रंप ने अपने शपथग्रहण के बाद आयोजित liberty ball में खालिस्तानी आतंकी गुरूपतवंत सिंह पन्नू को आमंत्रित किया, जिसने वहां सबके सामने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। लेकिन ना उसे ट्रम्प प्रशासन ने वहाँ से हटाया और ना अभी तक भारत सरकार ने इसपर कोई आपत्ति दर्ज की है।
शपथ लेने के बाद ट्रंप की इमिग्रेंट्स पर घोषणा की गाज तो सबसे ज़्यादा भारतीयों पर ही गिरेगी - फिर चाहे वो कैसे भी अमेरिका पहुँचे हों। एक अनुमान के मुताबिक भारतीय प्रवासियों की फिर से जांच के बाद 7 लाख से ज़्यादा भारतीयों को अमेरिका में दिक्कत आएगी इस फैसले का असर भारत भेजे जाने वाले पैसे (remittance) पर तो
पड़ेगा ही, साथ ही साथ भारतीय छात्रों और अमेरिका में कार्यरत प्रोफेशन्लस पर भी पड़ेगा। ट्रंप ने BRICS के देशों को चेताया है। 100% टैरिफ लगाने की बात की है. भारत भी BRICS का सदस्य देश है।इसके अलावा ट्रंप की आने वाले दिनों में तमाम protectionist policies का खतरनाक नुकसान भी भारत को झेलना पड़ेगा। सिर्फ़ यही नहीं सुप्रिया ने एक वीडियो भी इसी के साथ पोस्ट किया जरा उनको सुन भी लीजिये।
Advertisement