’PoK मिलते ही कश्मीर मसला हल हो जाएगा’ जयशंकर बोले-हमारे हिस्से को वापस करे पाकिस्तान
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन से पाकिस्तान और Pok को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. जयशंकर से पाकिस्तान के एक पत्रकार ने कश्मीर मुद्दे के हल को लेकर सवाल किया. जिसका जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा कि जिस तरह कश्मीर में कदम उठाए 370 को हटाया, विकास किया, चुनाव करवाए उसी तरह अब बारी है पाकिस्तान से चुराए गए PoK को वापस लेने की
Advertisement