Israel Lebanon War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के बैंकों पर किया अटैक, आतंकियों के अरबों डॉलर जलकर हुए 'स्वाहा'
इजरायली सेना के द्वारा जारी बयान में बताया गया कि अल-कर्द अल-हसन एसोसिएशन द्वारा हिज्बुल्लाह को आर्थिक सहयोग किया जा रहा था। इन पैसों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में हथियार खरीदने और सैन्य लड़ाकों के सहयोग के लिए किया जा रहा था। हिजबुल्लाह के कई बैंक शाखाओं में अरबों डॉलर जमा थे। सारे पैसे सीधे कई आतंकी संगठनों के नाम जमा थे।

इजरायली सेना द्वारा हिज्बुल्लाह का पूरी तरीके से सफाया करने का सिलसिला लगातार जारी है। हर रोज इजरायल डिफेंस फोर्स इस आतंकी संगठन के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर रही है। आतंकियों का सफाया तो जारी ही है। लेकिन इजरायल ने एक और नया खेल शुरू कर दिया है। उसने हिजबुल्लाह की कमर तोड़ने का नया तरीका अपनाया है। अब इजरायल हिजबुल्लाह के बैंकों को निशाना बना रहा है। उसने बेरुत,दक्षिणी लेबनान और लेबनानी के भीतरी इलाकों में हिजबुल्लाह के आर्थिक केंद्रों को निशाना बनाते हुए तहस- नहस कर दिया है। इजरायल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जिन ठिकानों पर हमने हमला किया है। उनका इस्तेमाल लेबनानी ग्रुप आर्थिक गतिविधियों के रूप में कर रहा था। करीब अरबों डॉलर की संपत्ति को इजरायल की सेना ने स्वाहा कर दिया है।
इजरायल ने हिजबुल्लाह के बैंकों को बनाया निशाना अरबों डॉलर जलकर "स्वाहा"
इजरायली सेना के द्वारा जारी बयान में बताया गया कि अल-कर्द अल-हसन एसोसिएशन द्वारा हिज्बुल्लाह को आर्थिक सहयोग किया जा रहा था। इन पैसों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में हथियार खरीदने और सैन्य लड़ाकों के सहयोग के लिए किया जा रहा था। हिजबुल्लाह के कई बैंक शाखाओं में अरबों डॉलर जमा थे। सारे पैसे सीधे कई आतंकी संगठनों के नाम जमा थे।
इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या में इजाफा
लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या 2464 तक पहुंच गई है। वहीं 11,530 लोग घायल हुए हैं। शनिवार इजरायली हमले में 16 लोग मारे गए थे। वहीं 59 घायल हुए थे। इजरायली सेना 23 सितंबर से ही एयर स्ट्राइक कर रही है। इजरायल ने अपने द्वारा किए जा रहे एयर स्ट्राइक से आम नागरिकों को पहुंचने वाले जोखिम को कम करने को लेकर एक नया प्रयास शुरू किया है। इनमें ज्यादातर आबादी वाले क्षेत्रों को विभिन्न माध्यम से चेतावनी देकर जगह को खाली करने के लिए कहा जा रहा है। दरअसल इजरायल हिजबुल्लाह के आतंकी ढांचे और उनकी सैन्य क्षमताओं को कमजोर करने की कोशिशों में लगा है। वह आम नागरिकों को टारगेट नहीं बनाना चाह रहा।
लेबनानी ग्रुप भी इजरायली हमले का दे रहा मुंहतोड़ जवाब
इजरायली हमलों में अब तक ज्यादातर कमांडर मारे जा चुके हैं। इनमें चीफ कमांडर नसरुल्लाह की मौत हो चुकी है। नसरुल्लाह की मौत के बाद लेबनानी ग्रुप भी हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। बीते कई दिनों से लेबनानी ग्रुप इजरायल पर मिसाइलें दाग कर पलटवार कर रहा है। फिलहाल दोनों देश इस युद्ध विराम के मूड में नहीं है।