मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में घुसने की कोशिश कर रहे थे दो विदेशी यूट्यूबर, गार्ड ने फटकार लगाकर भगाया!
मुंबई में अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर दो विदेशी लड़कों ने खुद को मुकेश अंबानी का दोस्त बताकर मिलने की कोशिश की. लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें न सिर्फ रोका बल्कि अपने जवाबों से अंग्रेजी में करारा जवाब भी दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर आदमी है। देश से लेकर विदेश तक जब भी जाते है हाई प्रोफाइल सिक्योरिटी के घेर में रहते हैं। उनसे बिना किसी परमिशन के मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। उनके घर इंटीलिया में सुरक्षा व्यवस्था इतनी पुख्ता है कि गेट तक पहुँचना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। लेकिन हालही में दो विदेशी लड़कों ने अंबानी के घर इंटीलिया के बाहर पहुंचकर ऐसी हरकत की..जिससे वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड भी हैरान हो गए। क्योंकि दोनों विदेशी लड़के अजीबोग़रीब बहाने बनाकर अंबानी से मिलने की जिद पर उड़ गए।लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें किसी भी हाल में अंदर घुसने नहीं दिया।दरअसल ये विदेशी लड़के सिक्योरिटी गार्ड से कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि वे बाली में अंबानी से मिले थे।और उनके अच्छे दोस्त हैं इसके बाद कहते हैं।
विदेशी लड़के- हमें मिस्टर अंबानी से मिलना है उन्होंने कहा था कि वे जब चाहें उनका प्ले स्टेशन चला सकते हैं।
इस पर गार्ड सवाल करते हैं- क्या आपके पास कोई मेल या इन्विटेशन है ?
जवाब आता है- नहीं
फिर रिच किड्स ज़िद्द पर अड़ जानते हैं और कहते हैं- क्या हम घर के भीतर उनका इंतज़ार कर सकते हैं ?
गार्ड- ये घर है कोई रेस्टोरेंट नहीं कि आप बैठकर वेट करेंगे।
इसके बाद एक विदेशी लड़का कहता है, अगर मेरा घर होता, तो मैं उन्हें जरूर अंदर आने देता। वह गार्ड को जोर देकर कहता है, मैं भी यूरोप का अंबानी हूं।लेकिन गार्ड नहीं मानता।
काफ़ी देर तक गार्ड से इन दोनों विदेशी लड़कों की बहस होती रही। लेकिन गार्डस ने इन्हें इटीलिया में अंदर घुसने की इजाज़त नहीं दी। लोग गार्ड की प्रोफेशनलिज्म और चतुराई की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें की वीडियो में दिख रहे दोनों लड़कों की पहचान कंटेंट क्रिएटर बेन सुमादिविरिया और एरिक येजर के रूप में हुई है।और दोनों की मुस्लिम बहुल्य देश इंडोनेशिया के बताए जा रहे हैं। खुलासा ये हुआ है कि दोनों ने एक टास्क के तहत अंबानी के दोस्त होने का दावा कर उनके आलीशान एंटीलिया हाउस में एंट्री पाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उनकी उम्मीदों पर सुरक्षाकर्मियों ने पानी फेर कर वापस लौटा दिया। क्योंकि सुरक्षा के लिहाज़ से ये काफ़ी ख़तरनाक साबित हो सकता था। इससे पहले भी इंटीलिया के बाहर सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की गई थी। 25 फ़रवरी, 2021 को एंटीलिया के बाहर एक स्कॉर्पियो कार मिली थी, जिसमें जिलेटिन की छड़ें थीं. इस कार में मुकेश और नीता अंबानी को संबोधित एक नोट भी मिला था। जिसके बाद जाँच पड़ताल हुई तो कई लोग जाँच के घेरे में आए थे। पुलिस ने बहुत जल्द ही इस मामले का खुलासा भी कर दिया था। यही वजह है कि अंबानी के घर के बाहर तक सुरक्षा चाक चौबंद रहती है। ख़ुद मुकेश अंबानी चौबीस घंटे जेट प्लस सिक्योरिटी के घेरे में रहते हैं।
Advertisement