MONDAY 07 APRIL 2025
Advertisement

मां के सामने ही 6 पिल्लों को JCB चालक ने जमीन में दफनाया, जीव प्रेमी ने 20 घंटो बाद जिंदा निकाला, वीडियो वायरल

राजस्थान के जौलार में JCB ने चालक ने छह नवजात कुत्ते के पिल्लों को जिंदा दफन कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देखिए पूरी खबर

26 Feb, 2025
04:06 PM
मां के सामने ही 6 पिल्लों को JCB चालक ने जमीन में दफनाया, जीव प्रेमी ने 20 घंटो बाद जिंदा निकाला, वीडियो वायरल

इंटरनेट का जमाना है यहां कुभ भी वायरल हो जाता है। इसी कड़ी में एक दिल दहला देने वाला वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये हृदयविदारक वीडियो राजस्थान के जालौर का बताया जा रहा है। जहां एक खुदाई के दौरान JCB चालक ने 6 नवजात पिल्लों जिंदा ही मिट्टी में दफन कर दिया। ये घटना सोमवार 5 बजे की बताई जा रही है। जिसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो देखने के बाद प्रशासन पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया जा रहा है।   


क्या है पूरी घटना ?

स्थानीय लोगों के मुताबिक, सांचौर के अंबेडकर छात्रावास के पास नगर परिषद की तरफ से एक गड्ढा खोदा गया था, इसी गड्ढे के पास एक कुतिया ने 6 पिल्लों को जन्म दिया। आभी इनकी आंखे भी नहीं खुली थी। ये नवजात पिल्ले ठीक से सांस ले पाते कि उससे पहले ही जेसीबी चालक ने निर्दयता से उन पर रेत डालकर उन्हें दफना दिया। इन्हें दफन करने के बाद इनकी मां वहां खड़ी रहकर मदद की आस लगा रही थी। सोमवार को ये दुखद घटना घटी थी। 


इधर सुखराम खोखर जो एक जीव प्रेमी है वो इन पिल्लों का ध्यान रख रहे थे। इन्हों रोज दूध पिलाते थे। मंगलवार को जब वो पिल्लों को देखने पहुंचे तो ये उन्हें नहीं मिले। जिसके बाद आस पास के लोगों से उन्होंने पुछताछ की, जिसमें पता चला की जेसीबी की मदद से गड्ढे को रेत से भर दिया गया है। जानकारी के बाद उन्होंने प्रशासन औ जीव प्रेमियों को मौके पर बुलाया। गड्ढे को फिर से खुदवाने की मांग की गई। दबाव बढ़ाने पर प्रशासन की मौजूदगी में गड्ढे की खुदाई करवाई गई, जिसमें सभी 6 पिल्ले जिंदा निकले। सभी पिल्लों को जिंदा देख सुखराम की आंखे भर आई और उन्होंने चैन की सांस ली। 


प्रशासन पर कार्रवाई करने की मांग 

दोबारा खुदाई के दौरान वीडियो बनाया गया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और जेसीबी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इधर वीडियो को देख लोगों का गुस्सा फूटा और लोगों ने प्रशासन पर कार्रवाई करने की मांग कर डाली। 


आलोक तिवारी नाम के यूजर ने लिखा 'जेसीबी चालक और जो भी सहयोगी थे सबके ख़िलाफ़ शख्त कारवाई होनी चाहिए।

बच्चों को बचा लिया गया हैं, ऐसा एक ख़बर द्वारा पता चल रहा हैं, लेकिन ऐसा कृत्य करने की सोची भी कैसे।

अमानवीय कृत्य।'


प्रियंका मीना नाम के यूजर ने लिखा 'नगरपालिका के कर्मचारियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए' 


फोरडेज़ नाम के यूजर ने लिखा 'यह घटना वास्तव में बहुत ही दुखद और क्रूर है। सांचौर नगरपालिका की टीम द्वारा कथित तौर पर एक कुतिया और उसके छह पिल्लों को जिंदा दफन करने का आरोप लगाया गया है। यह घटना न केवल अमानवीय है, बल्कि यह हमारे समाज में जानवरों के प्रति दुर्व्यवहार की एक बड़ी समस्या को भी उजागर करती है।'


जेसीबी चालक की यह हरकत अमानवीय और क्रूरता की श्रेणी में आती है। लोगों ने प्रशासन से चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के साथ साथ कठोर कार्रवाई की मांग की है। घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है। 

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement