गोल्डी बरार ने पंजाब पुलिस के DSP को दी धमकी? ऑडियो हुआ वायरल
पंजाब में एक ऑडियो क्लिप ने सनसनी मचा दी है, इस ऑडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह गोल्डी बरार और डीएसपी बिक्रम सिंह बरार के बीच का है। इसमें गोल्डी डीएसपी को धमकियां देते हुए सुना गया है। हालांकि DSP ने

वायरल हुए इस ऑडियो ने सनसनी मचा दी है। दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो में बातचीत कर रहे दो लोग लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का सदस्य गोल्डी बराड़ और पंजाब के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के DSP बिक्रम सिंह बराड़ है। इस ऑडियो क्लिप में गोल्डी बराड़ और DSP दोनों एक दूसरे को धमकी देता सुनाई पड़ता है।
ऑडियो में दोनों एक दूसरे को तेवर दिखाते नजर आ रहें है। एक दूसरे पर चिल्ला रहे हैं और अपनी अपनी बात रख रहें है। बताया जा रहा है कि गोल्डी कई दिनों से DSP बरार से बातचीत करना चाह रहा था। इसके लिए वो बार बार कॉल भी करता पर देर रात कॉल आने की वजह से DSP बरार फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहें थे। लेकिन राहे-बगाहे एक दिन उन्होंने कॉल उठा लिया, जैसे ही कॉल उठा दूसरी तरफ से धमकाने के लहजे में आवाज आती है मैं गोल्डी बोल रहा हुं। इसके बाद वो कहता है कि उसने कैलिफोर्निया में सुनील यादव की हत्या पर दूख जताने के लिए फोन किया है। बता दें कि सुनील यादव एक International Drug तस्कर था। कुछ दिनों पहले ही कैलिफोर्निया में एक Shootout दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुनील के अलावा भी कई ऐसे अपराधी थे जिनका किसी न किसी वजह से murder हुआ। पर गोल्डी बरार ने हत्या को लेकर कहा कि ये सभी पुलिस के मुखबीर थे। इसलिए मारे गए।
इस ऑडियो को जब आप ध्यान से सुनेंगे तो आपको पता चलेगा कि इसमें दोनों के बीच मुखबीरों और हत्याओं को लेकर हॉट टॉक हो रही है। गोल्डी बरार बहुत सी बातों को बोलता है पर थोड़ी ही देर बाद DSP ने गोल्डी की बखिया उधेड़ कर रख देते है। DSP दो टूक में कहते है कि 'पुलिस अपना काम कर रही है। हम तो कानून के हिसाब से ही काम करेंगे, हम किसी अपराधी को या किसी गैर कानूनी काम करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। वो आगे सख्त लेहजे में कहते है कि 'हम अपना काम कर रहे हैं। हमारे लिए तुम या अन्य गैंगस्टर या कोई और कुत्ता या गधा बराबर हैं। अगर तुमने अपना रास्ता नहीं बदला तो तुम्हारा अंजाम भी वही होगा जो किसी और का होता है।'
इसपर गोल्डी बोलता है कि आप हमारे ग्रुप में कितने भी मुखबीर बना लो, लेकिन हम किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। वो आगे कहता है कि आपने जो किया है वो हम भूलेंगे नहीं। डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़ ने कहा ऐसी धमकियों से वह रुकने वाले नहीं हैं। अगर अपराधी अपना काम कर रहे हैं तो पुलिस भी अपना काम करने में लगी है।
कौन है IPS विक्रमजीत सिंह बराड़?
डीएसपी बराड़ की पोस्टिंग मोहाली के डेराबस्सी में है। उन्हें पंजाब AGTF का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अपने कार्यकाल में बराड़ ने कई कुख्यात गैंगस्टरों का एनकाउंटर किया है। इनमें विक्की गौंडर, अंकित भादू जैसे कई कुख्यात नाम शामिल हैं। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने डीएसपी बनाया था। पांच वीरता पदकों से डीएसपी बराड़ को सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से भी जाना जाता है।
सूत्र बताते है कि कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने इस ऑडियो को सिग्नल एप से वायरल किया है। उसने कुछ दिन पहले IPS बराड़ को कॉल किया था। मामले पर आईजी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि जल्द कार्रवाई की जाएगी। गोल्डी बराड़ ने डीएसपी से बात करने के लिए रात के समय कई बार कॉल की थी लेकिन उसकी बात सुबह हो सकी।
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, पांच वीरता पदक विजेता, एजीटीएफ के DSP विक्रमजीत सिंह बराड़ को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने धमकी देकर अपने सर पर परेशानी मोल ले ली है। डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़ ने गोल्डी की धमकी का भी करारा जवाब दिया है। और उसको लताड़ दिया है।
Advertisement