MONDAY 07 APRIL 2025
Advertisement

पाकिस्तानी झंडा लगाने पर प्रयागराज में तोड़ी गई मस्जिद, जानिए दावे का सच

पाकिस्तानी झंडा लगाया, मस्जिद को ‘बाबा के बुलडोज़र’ ने उखाड़ फेंका, महाकुंभ के बीच बवाल ! Fact Check

पाकिस्तानी झंडा लगाने पर प्रयागराज में तोड़ी गई मस्जिद, जानिए दावे का सच
प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां पूरी है।संतों को समागम शुरु हो चुका है, श्रध्दालु महाकुंभ में पहुंच रहें हैं, सीएम योगी के आदेश पर प्रशासन मुस्तैद है, हर तरफ़ भक्तिमय माहौल है, भजन-कीर्तन की गूंज सुनाई दे रही, लेकिन इसी बीच प्रयागराज में एक मस्जिद को बुलडोज़र से तोड़ दिया गया, क्योंकि उसपर पाकिस्तानी झंडा लगाया गया था, जिसके बाद बवाल मचा है, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया जा रहा है, ऐसे में माहौल गर्म है।

मस्जिद को तोड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दावा किया जा रहा है कि, योगी के राज में प्रयागराज में मस्जिद गिरा दी गई क्यों पाकिस्तानी झंडा लगाया गया था, सोशल मीडिया पर कई यूज़र वीडियो शेयर एक मस्जिद को गिराते हुए दिखा रहें हैं ।

अजय सिंह चौहान नाम के X हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, सैदाबाद प्रयाग की एक मस्जिद में पाकिस्तान का झंडा लहराता मिला, योगी जी ने झंडा नहीं उतरवाया, मस्जिद ही नीचे उतार दी, ऐसा लगता है मुग़लों का सामना करने वाले महाराणा प्रताप शिवाजी महाराज साक्षात उतर आए है योगी ज़िंदाबाद, बाबा आप धन्य हैं

इस वीडियो में मस्जिद के गुंबद पर एक झंडा दिख रहा है, इसमें बीच का झंडा हरे रंग का लग रहा है और इसमें एक आधा चांद और तारे का एक निशान समझ आ रहा है, ऐसे में जो दावा किया जा रहा है क्या वो सच है, चलिए आपको बताते हैं।

इस वायरल वीडियो और दावे के बारे में हमने खोजना शुरु किया तो कई जगह पर ख़बरें मिली, The Express Tribune की रिपोर्ट में छापा गया कि, मस्जिद गिराई गई सडक को चौड़ा करने के लिए

एक दूसरी रिपोर्ट में बताया गया "सार्वजनिक निर्माण विभाग ने प्रयागराज के हंडिया तहसील के सैदाबाद बाजार में बगल की सड़क को चौड़ा करने के लिए इसे तोड़ा, मस्जिद के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इसे तोड़े जाने के नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थ,  हाई कोर्ट ने इस मामले को सिविल कोर्ट में ट्रांसफ़र कर दिया था, निचली अदालत में सुनवाई के दिन मस्जिद को तोड़ा गया था "

2022 में द टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में लिखा "इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने प्रयागराज के सैदाबाद में जीटी रोड पर स्थित शाही मस्जिद को, राजमार्ग को चौड़ा करने के लिए प्रस्तावित मस्जिद हटाने के खिलाफ़ दायर याचिका को ये कहते हुए खारिज कर दिया कि याचिका के दायरे में इस मुद्दे पर विचार नहीं किया जा सकता है, हंडिया खंड पर स्थित शाही मस्जिद का मौजूदा निर्माण, उप-मंडल अधिकारी, हंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज, गाटा संख्या 402 नामक सरकारी जमीन पर अतिक्रमण है, हम याचिकाकर्ता के दावे के अनुसार परमादेश जारी करने की स्थिति में नहीं हैं"

यानि ये मामला कोर्ट तक पहुँचा था उसके बाद ये कार्रवाई की गई थी, क्योंकि कोर्ट ने याचिका ख़ारिज कर दी था और इसे अतिक्रमण बताया था, वहीं इस मामले में कोर्ट में याचिका दायर करने वाली इंतेज़ामिया कमेटी लोगों ने बताया कि "मस्जिद को 9 जनवरी को तोड़ दिया गया था, लेकिन मस्जिद के ऊपर पाकिस्तान का झंडा फहराया गया था, ये झूठ है, मस्जिद पर लगा झंडा पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा नहीं था"

मतलब ये सच है कि, मस्जिद तोड़ी गई, लेकिन अभी महाकुंभ के बीच नहीं तोड़ी, न ही पाकिस्तानी झंडे की वजह से तोड़ी गई, कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद याचिका ख़ारिज होने पर अतिक्रमण हटाया गया और सड़क के चौड़ीकरण के लिए मस्जिद तोड़ी गई। वो भी साल 2023 में 9 जनवरी को, फ़िलहाल महाकुंभ के बीच वायरल किए जा इस ख़बर को अभी की ख़बर समझने की गलती न करें और न हीं किसी बहकावे में आएं ।
लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement