SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

Travel Insurance Claim: ट्रेवल इन्शुरन्स आपको इन चीजों में देता है क्लेम, जानिए कैसे

Travel Insurance Claim: अगर आपका कही दूर दराज ट्रेवल का प्लान बना रहे है तो ये ट्रेवल इन्शुरन्स आपके लिए है। ट्रवेल इन्शुरन्स बनवाने के बाद बहुत से ऐसे खर्चे से बच जाएंगे जिसका आपको पता न हो।

Travel Insurance Claim: ट्रेवल इन्शुरन्स आपको इन चीजों में देता है क्लेम, जानिए कैसे

Travel Insurance Claim: अक्सर बहुत से लोग बाहर घूमने का शोक रखते है।  इसके लिए लोग पहले से अपना एस्टीमेट बनाकर चलते है की कितना खर्च आता है उसी हिसाब से बाहर घूमने का प्लान करते है। खाने -पीने से लेकर होटल में रूम बुक तक करने के लिए खर्च का रिकॉर्ड भी रखते है।वही इसके बीच अगर आपका एक्सीडेंट हो जाए तो ऐसे में आपका तगड़ा खर्चा लग सकता है।  ऐसे में लोगो का बजट हिल जाता है।  वही इसके लिए भी लोग पहले से ही अलर्ट रहते है।अगर आपका कही दूर दराज ट्रेवल का प्लान बना रहे है तो ये ट्रेवल इन्शुरन्स आपके लिए है।  ट्रवेल इन्शुरन्स बनवाने के बाद बहुत से ऐसे खर्चे से बच जाएंगे जिसका आपको पता न हो। आइए जानते है.... 

ट्रेवल इन्शुरन्स देता है ऐसे नुक्सान में फायदा (Travel Insurance Claim)

अगर आप कही घूमने जा रहे है और वहा पर कुछ ऐसी घटना हो जाती है जिससे आपको नुकसान हो जाता है तो आप उस समय आपका लिया हुआ ट्रेवल इन्शुरन्स काम आता है। ट्रेवल इन्शुरन्स में अगर आप देश के अंदर कही घूमने जा रहे है तो और आपका सारा सामान चोरी हो जाए तो आप क्या करेंगे।  इस मामले में  भी आपका लिया हुआ ट्रेवल इन्शुरन्स काम आता है। अगर आपके ट्रेवल में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है या किसी की मौत हो जाती है, तो इस मामले में भी आपको ट्रेवल इन्शुरन्स बिमा देती है।  वही अगर आप देश के बाहर घूमने जाते है और आपका पासपोर्ट ग़ुम या खो जाता है तो ट्रेवल इन्शुरन्स आपका पासपोर्ट दुबारा बनवाकर देगा। वही अगर फ्लाइट में कोई दुर्घटना हो जाती है या तबियत ख़राब हो जाती है तो इस जगह भी आपको ट्रेवल इन्शुरन्स बिमा देगा।  वही आपको बता दे , सिर्फ आप ही नहीं आपके साथ जितने भी लोग है उन सबको इन्शुरन्स का कवर मिलता है।  

इन तरीको से कर सकते है क्लेम (Travel Insurance Claim)

वही आपको बता दे , अगर आप ट्रेवल इन्शुरन्स लेना चाहते है तो आपको पालिसी के पुरे दस्तावेजों को साथ ले जाना पड़ेगा।  या फिर आप अपने लैपटॉप या पेन ड्राइव में सेफ करके रख सकते है। ताकि आप जरूरत के समय आपको परेशानी न झेलनी पड़े।  वही अगर आपको इमरजेंसी सिचुएशन में क्लेम करना हैं तो आप अपने सारे डॉक्यूमेंट को मेल कर सकते हो। या फिर आप कस्टमर केयर पोर्टल पर कॉल करके क्लेम कर सकते है।  वही अगर आप दूसरे देश में है तो कंपनी आपको वहा के इन्शुरन्स कंपनी का एमेर्जेंसी नंबर पर कॉल कर सकते है।  

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement