FRIDAY 18 APRIL 2025
Advertisement

सरकार ने दिखाई सख्ती! इन राशन कार्ड धारकों पर लगेगी भारी भरकम पेनल्टी

Ration Card: कई बार इन योजनाओं का गलत तरीके से फायदा उठाने के मामले भी सामने आते है। ऐसे लोगों पर रसद विभाग पेनल्टी लगाता है।

सरकार ने दिखाई सख्ती! इन राशन कार्ड धारकों पर लगेगी भारी भरकम पेनल्टी

Ration Card: आम जनता को आर्थिक रूप से मदद करने के मकसद से केंद्र और राज्य सरकारों की और से कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं। इनमें राशन कार्ड स्कीम भी शामिल है , जिसके तहत लोगों को सरकार की और से फ्री राशन मुहैया कराया जाता है। हालांकि, कई बार इन योजनाओं का गलत तरीके से फायदा उठाने के मामले भी सामने आते है। ऐसे लोगों पर रसद विभाग पेनल्टी लगाता है। क्या आप जानते हैं कि फर्जीवाड़ा करके राशन लेने वालों से कैसे वसूली होती हैं? आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से ...

यह है नया मामला 

खाध सुरक्षा योजना के तहत हर महीने मिलने वाले राशन को लेने के कई मामलों में गड़बड़ी सामने आती है।इस बीच राजस्थान में फर्जीवाड़ा करके राशन लेने मामले भी मिले हैं , जिसके चलते रसद विभाग ने सख्ती करने की योजना बना ली हैं।  

रसद विभाग ने चलाया ये अभियान 

फर्जीवाड़ा तरीके से राशन लेने वालों को सतर्क करने के मकसद से राजस्थान के रसद विभाग ने गिवअप कैंपेन शुरू कर दी हैं।इसमें आमतौर पर कहा जा रहा है कि जो भी लोग तरीके से राशन ले रहे है, वे स्वेच्छा से अपना नाम हटवा सकते है।यह कैंपेन 31 जनवरी तक जारी रहेगा ,जिसके तहत करीब एक हजार लोग अब तक पात्रता छोड़ चुके है।  

इन हिसाब से होगी वसूली 

राजस्थान के रसद विभाग के मुताबिक, अगर कोई फर्जी तरीके से राशन ले रहा है तो वह गिवअप कैंपेन के तहत अपना नाम हटवा सकते है।ऐसा नहीं करने वालों से रसद विभाग 27 रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से वसूली की जाएगी। वहीं अगर कोई शख्स गिवअप कर देता है तो उससे किसी भी तरह की कोई वसूली नहीं होगी।  

ऐसे होगी फर्जीवाड़े की पहचान 

राशन कार्ड धारकों  का डेटा जुटाने के लिए खाध सुरक्षा लगातार E -KYC करा रहा है। इसके तहत लाभार्थियों के राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है।  इसके आलावा आधार कार्ड और पैन कार्ड पहले से ही लिंक्ड हैं।ऐसे में अगर किसी राशन कार्ड धारक को मिलने वाले लाभ की जानकारी आसानी से ट्रैक हो सकती हैं।  इससे अपात्र उपभोगक्ता को जल्द पकड़ा जा सकता है और उनसे वसूली की जाएगी। 

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement