MONDAY 28 APRIL 2025
Advertisement

पढ़ाई का सफर हुआ सस्ता – ट्रेन टिकट बुकिंग में मिल रही स्टूडेंट रियायत

भारतीय रेलवे छात्रों को परीक्षा, एडमिशन या इंटरव्यू जैसे शैक्षणिक कारणों से यात्रा करने पर टिकट बुकिंग में विशेष रियायत (Student Concession) प्रदान करता है. यह छूट केवल उन्हीं छात्रों को मिलती है जो किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था में पढ़ रहे हों और यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट रूप से शैक्षणिक हो.

पढ़ाई का सफर हुआ सस्ता – ट्रेन टिकट बुकिंग में मिल रही स्टूडेंट रियायत

Railway Concession for Studentsभारतीय रेलवे छात्रों को परीक्षा, एडमिशन या इंटरव्यू जैसे शैक्षणिक कारणों से यात्रा करने पर टिकट बुकिंग में विशेष रियायत (Student Concession) प्रदान करता है. यह छूट केवल उन्हीं छात्रों को मिलती है जो किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था में पढ़ रहे हों और यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट रूप से शैक्षणिक हो. इस सुविधा के तहत Sleeper Class और Second Sitting कोच में लगभग 50% तक की छूट मिलती है, लेकिन यह सुविधा सिर्फ रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से ऑफलाइन टिकट बुकिंग पर ही उपलब्ध है. रेलवे की यह पहल छात्रों को पढ़ाई से जुड़ी यात्रा में आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से शुरू की गई है.

किसे मिलती है रेलवे में छात्र रियायत?

इंडियन रेलवे निम्नलिखित स्थितियों में छात्रों को किराए में छूट देता है:

1. एग्जाम देने या एडमिशन के लिए ट्रैवल कर रहे छात्र

2. अगर आप किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान में पढ़ते हैं और आपको किसी दूसरे शहर में एग्जाम देने जाना है या एडमिशन प्रक्रिया के लिए जाना है.

3. ऐसे में रेलवे Sleeper Class और Second Class में 50% तक छूट देता है.

 लंबी दूरी की पढ़ाई (e.g. रिसर्च स्कॉलर, मेडिकल/इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स):

अगर आप किसी डिग्री या प्रोफेशनल कोर्स के लिए दूसरे शहर में नियमित तौर पर यात्रा करते हैं, तो आपको सीजन टिकट (Season Pass) में भी रियायत मिल सकती है.

 किस तरह के डॉक्युमेंट्स चाहिए?

इस रियायत को पाने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स दिखाने होते हैं:

1. स्टूडेंट ID कार्ड – जिसमें आपका नाम और संस्था का नाम साफ लिखा हो.

2. एग्जाम का एडमिट कार्ड / कॉल लेटर / इंटरव्यू लेटर – जिससे यह प्रूव हो सके कि आप एग्जाम या एडमिशन के लिए सफर कर रहे हैं.

3. संस्थान का सर्टिफिकेट या पत्र (यदि माँगा जाए) – कुछ मामलों में कॉलेज या यूनिवर्सिटी से एक प्रमाण पत्र देना पड़ सकता है जिसमें यह लिखा हो कि छात्र वास्तव में परीक्षा के लिए जा रहा है

टिकट बुकिंग कैसे करें?

1. ऑफलाइन टिकट बुकिंग ही मान्य है

2. छात्रों को यह छूट सिर्फ रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से बुकिंग करते वक्त मिलती है। ऑनलाइन बुकिंग (IRCTC वेबसाइट या ऐप) पर फिलहाल छात्र रियायत का विकल्प उपलब्ध नहीं है.

बुकिंग प्रक्रिया:

1. स्टेशन जाकर रिजर्वेशन काउंटर पर जाएं.

2. एक फॉर्म (जिसे "Student Concession Form" कहते हैं) भरें.

3. ऊपर बताए गए सभी डॉक्युमेंट्स दिखाएं.

4. रेलवे अधिकारी डॉक्युमेंट वेरिफाई करेगा और फिर रियायती टिकट जारी करेगा.

कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखें

यह छूट केवल जनरल कोटा की सीटों पर मिलती है, Tatkal या Premium ट्रेन में नहीं.

Online टिकट पर फिलहाल छूट नहीं मिलती, तो स्टेशन पर ही जाना होगा.

यात्रा करते समय सभी डॉक्युमेंट्स और टिकट साथ रखें, टिकट चेकिंग के समय दिखाने पड़ सकते हैं.

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement