SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

Raksha Bandhan 2024: बसों के बाद अब महिलाओं को राखी वाले दिन मेट्रो ने भी दिया तोहफा, आने जानें में नहीं होगी कोई परेशानी

Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन पर बसों के बाद अब डीएमआरसी ने भी बहनो को तोहफा दिया है।राखी आने में सिर्फ 1 हफ्ता शेष बचा है। अलग अलग राज्यों की सरकार भी बहनो को तोहफा दे रही है।

Raksha Bandhan 2024: बसों के बाद अब महिलाओं को राखी वाले दिन मेट्रो ने भी दिया तोहफा, आने जानें में नहीं होगी कोई परेशानी

Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन का त्यौहार इस बार 19 अगस्त को मनाया जा रहा है। रक्षा बंधन पर बसों के बाद अब डीएमआरसी ने भी बहनो को तोहफा दिया है।राखी आने में सिर्फ 1 हफ्ता शेष बचा है। अलग अलग राज्यों की सरकार भी बहनो को तोहफा दे रही है। राखी वाले दिन मेट्रो के फेरों को बढाने का ऐलान किया है। जानकारी मिल रही है की 19 अगस्त के दिन मेट्रो के फेरों को और बढ़ाया जाएगा। इसलिए ये ऐलान हुआ है की ताकि बहनों को अपने भाई के घर पहुंचने में देरी और न कोई परेशानी न हो।आइए जानते है.... 

इस त्यौहार पर बढ़ जाती है भीड़ (Raksha Bandhan 2024)

रक्षा बंधन पर बसों में ही नहीं बल्कि ट्रेनों में भीड़ देखने को मिलती है।इसी वजह से डीएमआरसी ने मेट्रो के फेरों को बढाने का फैसला किया है। वहीं पिछले साल 106 बार मेट्रो को फेरे बढ़वाए गया था। लेकिन इस बार पिछले साल से भी ज्यादा मेट्रो के फेरों को बढ़ाए जानें का विचार चल रहा है। मेर्टो में एडिशनल टिकट  काउंसलर भी संचालित किये जाएंगे।  ताकि भीड़ को कंट्रोल किया जाएगा।वहीं अब सामान्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया जायेगा।  ताकि कोई भी महिलाओं को असुविधा न हो। महिलाओं की सुरक्षा के लिए मेट्रो स्टेशन पर गार्ड को तैनात किए जायेगे।

यूपी में हुई बहनों के लिए फ्री यात्रा

उत्तर प्रदेश की बात करें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विगत दिवस परिवहन के अधिकारियों के साथ बैठक कर के बहनों को फ्री बस में यात्रा को फ्री कर दिया गया है।साथ ही रोडवेज कर्मचारियों की छुट्टियों भी कैंसिल कर दी गयी है। ताकि बहनों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। वहीं कई रूट्स पर बसों के फेरो को भी बढ़ा दिया गया है।       

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement