किरायदारों को अब हर महीने सरकार देगी पैसा, खाते में आएंगे इतने हजार रुपये
Ambedkar DBT Voucher Scheme: अगर आप घर से दूर - दराज रहते है और आपका दूसरे शहर में कोई घर नहीं है। या पढाई या फिर के सिलसिले में अपने आशियाना से दूर रहते है तो सरकार उनके लिए एक योजना लेकर आयी है।

Ambedkar DBT Voucher Scheme: केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हर सरकार अपने अपने नागरिकों के लिए तरह तरह की योजना लेकर आती रहती है। भारत में गरीबी को खत्म करने के लिए बहुत सारी योजना चलती है , जिससे गरीबो और जरुरतमंदो को इसकी सुविधा मिल सके। वही अगर आप घर से दूर - दराज रहते है और आपका दूसरे शहर में कोई घर नहीं है। या पढाई या फिर के सिलसिले में अपने आशियाना से दूर रहते है तो सरकार उनके लिए एक योजना लेकर आयी है। इस योजना का नाम है अंबडेकर डीबीटी वाउचर योजना शुरू की है।
इस योजना का एकमात्र मुख्य मकसद ऐसे लोगो को आर्थिक सहायता प्राप्त कराना है। जो अपने घरो से दूर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय स्कूलों में पढाई कर रहे है। इस महत्वकांशी योजना के तहत सरकार योग्य और होनहार छात्रों को हर महीने 2 हजार रूपये का वाउचर देगी। जिसके लिए छात्र अपने आवास समेत दूसरे खर्चे का वहन कर सके। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ......
आंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना
आपकी जानकरी के लिए बता दे, आंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ केवल वो ही छात्र उठा सकते है। जो जिला मुख्यालय स्थित राजकीय स्कूलों में आर्ट , साइंस, या कॉमर्स पढाई कर रहे है। सरकार यह योजना ऐसे छात्रों के आवास समेत अन्य मासिक खर्चो में राहत देने व उनकी आर्थिक मदद करने के उद्द्श्य से लायी है। ताकि वो बिना किसी परेशानी के अपनी पढाई कर सके। इस योजना के तहत सरकार हर छात्र को 2000 रूपये का वाउचर देगी , जो हर साल अक्टूबर से मार्च के महीने में दिया जाता है।
10 महीने में 20 ,000 रूपये का लाभ
दरअसल, घर से बाहर रहकर पढाई करने वाले छात्रों का आवास, भोजन और बिजली - पानी समेत दूसरे कई तरह के खर्चे वहन करने पड़ते है। जबकि उनके पास कमाई का कोई भी साधन नहीं होता है। ऐसे में सरकार ऐसे छात्रों को ध्यान में रखते हुए अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना की शुरआत की है। इस तरह से छात्र 10 महीने में 20 ,000 रूपये का लाभ उठा सकते है। सरकार की इस योजना में छात्रों में भारी ख़ुशी का माहोल है। इसके साथ ही अभिवाहकों में इस बात की बहुत ही ज्यादा ख़ुशी है।