FRIDAY 18 APRIL 2025
Advertisement

दिव्यांगों को मोदी सरकार ने दिया तोहफा, अब से रेल यात्रा में मिलेंगी सुविधा

Indian Railway: केंद्र सरकार ने दिव्यांग जनों के लिए एक बड़ी सुविधा का ऐलान किया हैं। दिव्यांग जनो को रेल में सुविधा युक्त और आसान सफर की सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं।

दिव्यांगों को मोदी सरकार ने दिया तोहफा, अब से रेल यात्रा में मिलेंगी सुविधा

Indian Railway: भारतीय रेलवे में हर दिन करीब ढाई करोड़ यात्री सफर करते है। दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। पिछले कुछ सालो में इसमें कई बड़े बदलाव हुए हैं  और भारतीय रेलवे ने ट्रेनों और स्टेशन में कई सकरात्मक परिवर्तन किए हैं।  केंद्र सरकार ने दिव्यांग जनों के लिए एक बड़ी सुविधा का ऐलान किया हैं।  दिव्यांग जनो को रेल में सुविधा युक्त और आसान सफर की सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं।  

दिव्यांग यात्रियों के लिए नए सुविधाएं 

केंद्र सरकार ने भारतीय रेलवे में दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए एक नए मसौदा के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसका उद्देश्य दिव्यांग यात्रियों को सुविधायुक्त सफर कराना है और इसके लिए नए नियमों को लागू करने का प्रयास किया गया है , इसके लिए लोक विभाग -विकलांग लोग ने फीबाक मांगा है और उनकी राय तक पहुंचने के लिए 29 जनवरी तक का समय दिया गया है।  इस मसौदा को लागू करने से पहले, इसे अन्य लोगों और कार्यालो से मान्यता प्राप्त होगी।

 अलग टिकट काउंटर और अन्य सुविधाएं 

बता दें कि दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग से टिकट काउंटर बनाए जाएंगे ताकि वे अपनी सुविधा के अनुसार टिकट प्राप्त कर सकें , इसके साथ ही एक वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन भी तैयार किए जा रहे हैं , जिसके माध्यम से दिव्यांग यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे और उन्हें अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी , इसमें साइन लैंग्वेज के ऑप्शन , टेक्स्ट तो स्पीड सुविधा, डिजिटल डिस्प्ले और अन्य तकीनीकी उपाय भी शामिल होंगे।  

सुनिश्चित की गई सुरक्षा और सुविधा 

रेलवे बोर्ड ने इस मसौदा के अंतर्गत दिव्यांग यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा की सुनिश्चित करने के लिए लंबी चौड़ी गाइडलाइन्स तैयार की हैं।  इससे यात्रिओ को सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव होगा।  इस नए पहलू में भारतीय रेलवे ने दिव्यांग यात्रियों की जरूरतों को मध्यस्थ करने के लिए कदम उठाया हैं और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया हैं कि वे भी समाज के साथ जुड़ा रहे।  

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement