Metro: मेट्रो में हुई नई सुविधाएं लांच, लोगो को मिलेगी काफी सहुलियत
Metro: दिल्ली मेट्रो यात्रियों को जल्दी और बिना गर्मी और धूल धक्कड़ के उनके गतव्य तक पहुंचाती है।दिल्ली मेट्रो रेल सेवा कारपोरेशन के पास दिल्ली मेट्रो के संचालन का जिम्मा है। डीएमआरसी यात्रियों की सहुलियत के लिए अलग अलग समय नई नई सुविधाएं लेकर आती है।

Metro: मेट्रो को राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कहा जाता हैं। यह भारत की सबसे बड़ी मेट्रो रेल सेवा है। हर दिन 10 लाख से अधिक लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते है।दिल्ली मेट्रो यात्रियों को जल्दी और बिना गर्मी और धूल धक्कड़ के उनके गतव्य तक पहुंचाती है।दिल्ली मेट्रो रेल सेवा कारपोरेशन के पास दिल्ली मेट्रो के संचालन का जिम्मा है। डीएमआरसी यात्रियों की सहुलियत के लिए अलग अलग समय नई नई सुविधाएं लेकर आती है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .......
टिकट लेने के लिए अब नहीं करना पड़ेगा ये काम
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने सभी मेट्रो स्टेशन पर एक नया क्यूआर कॉर्ड लगाया है। इसे स्कैन करने के बाद टिकट लेने और भुगतान करने के लिए सारे विकल्प मिल जायेंगे। इस क्यूआर कॉर्ड को स्कैन करने के लिए यात्रिओ को विभन्न विभन्न एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।
नई सुविधा के लिए मेट्रो के अधिकारी के लिए जारी किया बयान
मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली मेट्रो में क्यूआर टिकट बुकिंग के विभन्न तरीके उपलब्ध है।इनमे मोमेंट्स 20 व्हाट्सप्प , पेटियम, वन दिल्ली और अमेज़न पे है। इसलिए नया क्यूआर कॉर्ड जारी किया है। स्मार्टफोन से क्यूआर कॉर्ड स्कैन करने के बाद आपको टिकट लेने के सभी विकल्प पर जाने का ऑप्शन मिलेगा। यात्रियों को जो सुविधा आसान लगेगी ,उसपर क्लिक करके वे टिकेट ले सकते है।
इतना सामान ले जा सकते है
दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के लिए कई सारे नियम बनाए गए है। दिल्ली मेट्रो में यात्री सफर के दौरान अपने साथ कितना सामान लेकर जा सकते है। इसके लिए भी नियम बनाये गए है। कोई भी यात्री मेट्रो में तय मात्रा से अधिक सामान लेकर यात्रा नहीं कर सकते है। डीएमआरसी के नियमो कि माने तो दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान आप महज 25 किलो तक के वजह का सामान ही लेकर जा सकते है। इससे अधिक सामान लेकर आते जाते है तो आपको फाइन भरना पड़ता है।