SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

एलआईसी के इस पॉलिसी में निवेश कर बुढ़ापे की टेंशन को मारो गोली, जानें क्या है ये खास निवेश

LIC: आप एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी लें सकते है। इस पालिसी से जुड़कर आप उस समय पैसे लें सकते है जिस समय आपको पैसो की ज्यादा जरूरत हो।

एलआईसी के इस पॉलिसी में निवेश कर बुढ़ापे की टेंशन को मारो गोली, जानें क्या है ये खास निवेश

LIC: आज कल लोग रिटारमेंट की प्लेनिंग को लेकर थोड़ा टेंशन में आ जाते है।  अगर आपको भी रिटायरमेंट के बाद धन को लेकर चिंता है तो ये खबर आपके लिए है।क्योकि एलआईसी के इस प्लान से जुड़कर पैसो की चिंता को लेकर कर सकते है टाटा बाय बाय।आप एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी लें सकते है। इस पालिसी से जुड़कर आप उस समय पैसे लें सकते है जिस समय आपको पैसो की ज्यादा जरूरत हो।  इस पालिसी के तहत निवेश करके आप अपना बुढ़ापा ही नहीं बच्चो के फ्यूचर को भी सिक्योर भी कर सकते है।क्योकि कम निवेश ही ये पालिसी आपको 15 से 16 हजार रुपये प्रतिमाह देती है।  यही नहीं आपका निवेश ज्यादा है तो पेंशन की राशि भी उतनी ही अधिक मिलेगी। आइये जानते है ...

इतने टाइम करने के लिए करना है निवेश 

एलआईसी का जीवन अक्षय प्लान एक खास तरह का सिंगल प्रीमयम पालिसी है।इस पालिसी में आपको ओने टाइम निवेश करना होता है। एक बार निवेश करके आप हमेशा के लिए जब तक आप जीवित है तब तक के लिए प्रतिमाह पेंशन पाने के हकदार बन जाते है।  यही नहीं आपका निवेश जितना अधिक होगा , आपको प्रतिमाह उतनी ज्यादा पेंशन मिलेगा। जीवन अक्षय प्लान में कम से कम १ लाख तक का निवेश जरुरी है।  जिसके तहत निवेशक की उम्र 30 साल होना अनिवार्य है।  वही आपको बता दे , इस पालिसी के तहत निवेशकों को कई और भी सुविधाओं का लाभ दिया जाता है। जैसे टैक्स कट के आलावा पैसे पर कम ब्याज दर पर लोन लेने का प्रावधान है। 

ऐसे मिलेगा पालिसी का पैसा 

वही आपको बता दे, अगर आप 16  हजार का प्रतिमाह पेंशन पाना चाहते है तो आपको 35 लाख रुपये का ओने टाइम निवेश करना होगा।  जिसमे रिटारमेंट के बाद आपको प्रतिमाह 16 ,479  रुपये का पेंशन मिलना शरू हो जाएगा।  तिहमहि आधार पर पेंशन की राशि 49,744 रुपये है। एलआईसी की राशि बिलकुल जोखिम रहित है।  

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement