WEDNESDAY 30 APRIL 2025
Advertisement

IRCTC Tour Package: कम बजट में उठाएं कश्मीर की ठंडी वादियों का लुफ्त , फ्री में मिलेगी ये सारी सुविधा

IRCTC Tour Package: कश्मीर सभी लोगो की बेस्ट जगह होती है। ऐसे में अगर आप भी गर्मियों में पहाड़ पर घूमने का प्लान कर रहे है तो आपके पास एक शानदार ऑफर है।

IRCTC Tour Package: कम बजट में उठाएं कश्मीर की ठंडी वादियों का लुफ्त , फ्री में मिलेगी ये सारी सुविधा

IRCTC Tour Package: गर्मियों के मौसम में कई सारे लोग घूमने का प्लान करते है। गर्मियों में घूमने के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन में से पहला नंबर आता है हिल स्टेशन या पहाड़ो वाली कोई ठंडी जगह। और अगर पहाड़ो की बात हो ही रहीं है तो कश्मीर का नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकती। कश्मीर सभी लोगो की बेस्ट जगह होती है। ऐसे में अगर आप भी गर्मियों में पहाड़ पर घूमने का प्लान कर रहे है तो आपके पास एक शानदार ऑफर है। रेलवे आपको धरती का कहे जाने वाले कश्मीर को स्वर्ग की सेर कराने के लिए आपको एक सस्ता पैकेज मिल रहा है।IRCTC कश्मीर के लिए एक सस्ता और किफायती टूर पैकेज लेकर आये है।  आइए आपको बताते है इस टूर पैकेज के बारे में 

इस पैकेज की शुरुआत जयपुर से होगा 

IRCTC ने ट्वीट कर पैकेज की जानकारी दी है।ये पैकेज 5  रात और 6  दिन का है। इसमें आपको खाने-पीने के साथ कई और सुविधा भी मिलती है।इस पैकेज की बुकिंग आप IRCTC के आधारिक साइट पर जाकर कर सकते है।वही पैकेज की बात करें तो कश्मीर और उसके आस पास के फेमस स्थलों की यात्रा को ध्यान में रखकर बनाया गया है।इस पैकेज की शुरुआत जयपुर से होगी।   

इतना तक आएगा खर्च 

वहीं खर्च की बात करे तो प्रति व्यक्ति 3890 रुपए तक का आएगा खर्च। खाने की बात करे तो ब्रेकफास्ट , लंच , डिनर, इन सभी की सुविधा भी दी जाएगी। इतना ही नहीं कश्मीर में थ्री स्टार होटल में रुकने की सुविधा भी मिल रहीं है।इसके अलावा लोकल घूमने के लिए ऐसी बस की भी व्यवस्था की गई है। अपना टिकेट बुक करने के लिए IRCTC  की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते है।  

कब कब उठा सकते है पैकेज का लाभ 

पैकेज का लुफ्त आप 14  जून , 18  जून, 21  जून ,24  जून को उठ सकते है।  

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement