THURSDAY 17 APRIL 2025
Advertisement

Internship Scheme: सरकार दे रही है इंटर्नशिप करने का मौका, पढाई के बाद तुरंत मिलेगी ये सुविधा

Internship Scheme: भारत में इंटर्नशिप ढूंढ़ने में काफी समय लग जाता है। बहुत ही मुश्किलों से मिलता है इंस्टरशिप। इंटरशिप के बाद अब जॉब को लेकर बहुत कठिनाई होती है। इसलिए सरकार ने बजट में ये ऐलान करते हुए कहा है की छात्रों को इंटरशिप करने के लिए योजना बनाई जा रही है।

Internship Scheme: सरकार दे रही है इंटर्नशिप करने का मौका, पढाई के बाद तुरंत मिलेगी ये सुविधा

Internship Scheme: साल 2024  के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छात्रों के लिए इंटर्नशिप का ऐलान किया है। जिसमे एक करोड़ो छात्रों को इंटर्नशिप दिए जाने को कहा गया है। हर छात्र पढाई करते वक्त यही सोचता है की उसको बाद में जाकर अच्छी इंटर्नशिप के साथ अच्छा जॉब मिलेगा या कोई बिज़नेस करने का मौका मिलेगा। लेकिन बहुत कम छात्र होते है  जो बिज़नेस के और बढ़ते है। लेकिन भारत में इंटर्नशिप ढूंढ़ने में काफी समय लग जाता है।  बहुत ही मुश्किलों से मिलता हैइंटर्नशिप । इंटर्नशिप  के बाद अब जॉब को लेकर बहुत कठिनाई होती है। इसलिए सरकार ने बजट में ये ऐलान करते हुए कहा है की छात्रों को इंटर्नशिप  करने के लिए योजना बनाई जा रही है। आइये जानते है ....

ये है सरकार का इंटरशिप प्लान (Internship Scheme)

भारत में बेरोजगारी एक बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है। भारत सरकार बेरोजगारी दर को कम करने के लिए बजट में ये ऐलान किया है।  और इसी के साथ सरकार तरह तरह की योजना  चला रही है।  मोदी सरकार ने इस बजट में 1  करोड़ छात्रों को इंटर्नशिप देने का दावा किया है।500 बड़ी कंपनी में युवाओ को इंटरशिप दी जायेगी। सरकार ने इसके लिए कई करोड़ो का बजट तैयार किया है।  युवाओं को उनके भविष्य को सुधारने और बनाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी दी जायेगी। 

किन लोगो को मिलेगी इंटरशिप (Internship Scheme)

सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे हे इंटर्नशिप प्रोग्राम में उन छात्रों को मौका मिलेगा। जिहोने फुल टाइम का कोर्स किया है और जिनक उम्र 21  वर्ष से लेकर 24  साल के बीच में हो। अलग अलग कंपनी के हिसाब से छात्रों का प्रोफाइल बनाया जायेगा।  और उनकी योग्यता के हिसाब से उनकोइंटर्नशिप दी जाएगी। वही आपको बता दे, उन छात्रों को इंटर्नशिप नहीं दी जाएगी जिन छात्रों ने आईआईटी , आईआईएम और आईआईएसीर से पढाई की हो। अगर किसी छात्र के परिवार में कोई  सरकारी नौकरी करने वाला हो तो उन छात्रों को भी नहीं मिलेगा इंटर्नशिप करने का मौका।  और वही इसी के साथ अगर परिवार में कोई इनकम टैक्स देता हो तो उसको भी नहीं मिलेगा इंटर्नशिप की सुविधा।

कितने की आर्थिक मदद मिलेगी (Internship Scheme)

इंटर्नशिप छात्र में जो सलेक्ट होंगे उन्हें सरकार की तरफ से हर महीने 5000 का स्टाइपेंड दिया जायेगा।तो वही इसके साथ 6000 रूपये की एक मुफ्त राशि दी जाएगी। ये प्रोग्राम दो चरणों में चलाया जायेगा।  जिसमे पहले चरण में 2  साल के लिए और दूसरा चरण 3  साल का होगा।वही छात्रों के ट्रेनिंग का खर्चा कंपनी की और से किया जायेगा।  तो वही इसके साथ 10 प्रतिशत का खर्चा कंपनी की और से मिलेगा।        

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement