SUNDAY 20 APRIL 2025
Advertisement

Indian Railway: सफर के दौरान यात्रियों को मिलते है ये जबरदस्त अधिकार, जरूर करें इनका इस्तेमाल

Indian Railway: इन सुविधाएं के बारे में अधिक जानकारी न होने की वजह से यात्रियों को सफर के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। रेल सफर से जुड़े कुछ अधिकारों के बारे में बतायेगे , जिनके बारे में यात्रियों को पता नहीं होता है।

Indian Railway: सफर के दौरान यात्रियों को मिलते है ये जबरदस्त अधिकार, जरूर करें इनका इस्तेमाल

Indian Railway: भारतीय रेलवे अपने नागरिकों के लिए रोजाना लाखों ट्रेन चलाती है।यात्रियों को अच्छी और सुरक्षित यात्रा कराना भारतीय रेलवे की ही जिम्मेदारी होती है।  रेल विभाग की तरफ से अपने यात्रियों को कई सुविधाएं जाती है , लेकिन इन सुविधाएं के बारे में अधिक जानकारी न होने की वजह से यात्रियों को सफर के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।  रेल सफर से जुड़े कुछ अधिकारों के बारे में बतायेगे , जिनके बारे में यात्रियों को पता नहीं होता है। वही अगर आप रेल से सफर करने जा रहे है तो अपने इन अधिकारों के बारे में जान लें। आइए जानते है ...

टिकट न होने पर कोई नहीं उतारेगा ट्रेन से (Indian Railway)

वही आपको बता दें, अगर आप जल्दी जल्दी में या फिर किसी इमरजेंसी में सिर्फ प्लेटफार्म टिकेट लेकर ट्रेन में चढ़ जाते है तो भी टीटीई आपको ट्रेन से नहीं उतरता। दरअसल ट्रेन में चढ़ने के बाद टीटीई से पूरी यात्रा के लिए शुल्क चुकाकर टिकेट बनवा सकते है। इसमें आप घबराने की बजाय अपने अधिकार जानकर मोटे खर्चे से बच सकते है।

इन लोगो के लिए रेलवे देती है छूट (Indian Railway)

रोगी , वरिष्ट नागरिक , पुरस्कार प्राप्तकर्ता ,शहीदों की विधवा , छात्र ,युवा , किसान ,चिकित्सा व्यवसायी समेत रेलवे कई और लोगो को छूट दी जाती है। इन रियासतों के बारे में आप ज्यादा जानकारी रियासत नियम पर जाकर प्राप्त कर सकते है।  वही इसके अलावा अगर आपने इ -टिकट बनवायी है और आप बोर्डिंग स्टेशन चेंज करवाना चाहते है तो आप 24  घंटे के अंदर आप बोर्डिग स्टेशन चेंज करवा सकते है। 

तबियत खराब होने पर चिकित्सा का लाभ 

अगर ट्रेन में सफर के दौरान आपकी तबियत ख़राब हो गयी है  तो आपको मेडिकल सुविधा दी जायेगी ।  इसके लिए पहले आपको टीटीई को कंफर्म करना होगा।  इसके आलावा आप इ टिकट कंफर्म में इन्शुरन्स का फॉर्म फील करते  है तो आपको इलाज के साथ अगर जान मान की हानि होती है रेलवे  उसकी भरपाई भी करत है।   

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement