Marital Status में झूठी जानकारी दी तो पासपोर्ट आवेदन होगा रिजेक्ट, जानिए नियम
Marital Status" यानी वैवाहिक स्थिति से जुड़ी जानकारी एक छोटी सी गलती भी आपके आवेदन को तुरंत रद्द (Cancel) करवा सकती है।

Passport Rules: अगर आप पासपोर्ट बनवा रहे हैं या उसका रिन्यूअल करवा रहे हैं, तो फॉर्म भरते समय हर जानकारी बहुत सावधानी से भरनी होती है। खासकर "Marital Status" यानी वैवाहिक स्थिति से जुड़ी जानकारी एक छोटी सी गलती भी आपके आवेदन को तुरंत रद्द (Cancel) करवा सकती है। आइए विस्तार से समझते हैं कि इस सेक्शन में क्या ध्यान रखना जरूरी है और कौन-कौन सी बातें आपके पासपोर्ट एप्लिकेशन को प्रभावित कर सकती हैं।
पासपोर्ट फॉर्म में 'Marital Status' क्यों है जरूरी?
पासपोर्ट एक सरकारी और अंतरराष्ट्रीय पहचान पत्र है, और इसमें दी गई जानकारी को दुनिया भर में मान्यता प्राप्त होती है। इसीलिए इसमें दी गई हर डिटेल, चाहे वो नाम हो, पता हो या वैवाहिक स्थिति, पूरी तरह सटीक और प्रमाणित होनी चाहिए। यदि आपने अपनी "Marital Status" गलत भरी या जानबूझकर छुपाई, तो यह न केवल आवेदन रद्द होने का कारण बन सकती है बल्कि कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
ये गलती न करें – गलत वैवाहिक स्थिति देना
बहुत से लोग शादीशुदा होते हुए भी पासपोर्ट फॉर्म में खुद को "Unmarried" बताते हैं या फिर तलाक हो चुका हो लेकिन अभी भी "Married" ही दिखाते हैं। कई बार यह जानबूझकर होता है और कभी-कभी अनजाने में भी। लेकिन ऐसा करना झूठी जानकारी देना माना जाता है और यह अपराध की श्रेणी में आता है।
इससे संबंधित आम समस्याएं:
1. तलाकशुदा व्यक्ति ने स्टेटस में “Married” भरा
2. शादीशुदा व्यक्ति ने “Unmarried” लिखा
3. विधवा/विधुर ने स्थिति को नहीं अपडेट किया
4. पति/पत्नी का नाम जानबूझकर नहीं जोड़ा
5. इन सभी स्थितियों में, अगर सत्यापन के दौरान अंतर पाया जाता है, तो पासपोर्ट एप्लीकेशन तुरंत कैंसिल कर दिया जाता है।
'किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है?
यदि आप “Married” से “Divorced” या “Widowed” स्टेटस पर स्विच करते हैं, तो इसके लिए कुछ आवश्यक डॉक्युमेंट्स चाहिए:
1. तलाक प्रमाण पत्र (Divorce Decree)
2. मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate) यदि जीवनसाथी का निधन हुआ हो
3. विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate) यदि आप Married स्टेटस चुनते हैं
4. एफिडेविट, यदि कुछ बदलाव या स्पष्टीकरण देना हो'
पासपोर्ट ऑफिस करता है सख्त वेरिफिकेशन
पासपोर्ट ऑफिस में दी गई हर जानकारी की थाना स्तर पर पुलिस वेरिफिकेशन होती है। यदि कोई व्यक्ति वैवाहिक स्थिति को लेकर गलत जानकारी देता है और उसका सत्यापन नहीं हो पाता, तो आवेदन को कैंसिल किया जा सकता है और व्यक्ति को दोबारा प्रक्रिया शुरू करनी पड़ती है। साथ ही झूठी जानकारी देने पर पासपोर्ट एक्ट 1967 के तहत कार्रवाई हो सकती है।
सही तरीका क्या है?
जो भी आपकी वैवाहिक स्थिति वर्तमान में है, वही चुनें
1. अगर तलाकशुदा हैं तो प्रमाण पत्र लगाएं
2. पति/पत्नी का नाम जोड़ें या हटाएं, उसके लिए ऑफिशियल डॉक्युमेंट लगाएं
3. यदि आपकी शादी हुई है लेकिन अभी सर्टिफिकेट नहीं है, तो एफिडेविट के साथ जानकारी दें
हमेशा सच्ची और वैध जानकारी ही फॉर्म में भरें
पासपोर्ट एक अंतरराष्ट्रीय पहचान दस्तावेज है, और इसमें दी गई हर जानकारी का सत्य होना बेहद जरूरी है। "Marital Status" जैसी जानकारी भले ही मामूली लगे, लेकिन यह आपके आवेदन की वैधता को सीधे प्रभावित कर सकती है। अगर आपने गलती से या जानबूझकर गलत जानकारी दी, तो आपका पासपोर्ट आवेदन तुरंत रद्द हो सकता है और भविष्य में कानूनी दिक्कतें भी आ सकती हैं। इसलिए हमेशा सावधानी से फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज लगाएं और जो स्थिति हो, वही दर्ज करें – यही है स्मार्ट तरीका