कैश ट्रांजेक्शन की सीमा पार की तो आ सकता है I-T का नोटिस – जानें सुरक्षित लिमिट
अगर आपने तय सीमा से ज्यादा कैश निकाला या जमा किया, तो आपको IT विभाग की तरफ से नोटिस भी आ सकता है। इसलिए बैंक में कैश लेन-देन करने से पहले ये लिमिट्स जान लेना बहुत जरूरी है।

Cash Transaction Rules: अगर आप भी बैंक से बार-बार कैश निकालते या जमा करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। आयकर विभाग (Income Tax Department) कैश ट्रांजेक्शन पर बारीकी से नजर रखता है। अगर आपने तय सीमा से ज्यादा कैश निकाला या जमा किया, तो आपको IT विभाग की तरफ से नोटिस भी आ सकता है। इसलिए बैंक में कैश लेन-देन करने से पहले ये लिमिट्स जान लेना बहुत जरूरी है।
एक दिन में कितना कैश निकालना है सेफ?
आरबीआई की ओर से कोई सख्त सीमा तय नहीं की गई है कि आप एक दिन में अधिकतम कितना कैश निकाल सकते हैं, लेकिन आयकर विभाग के नियमों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में ₹1 करोड़ से ज्यादा कैश बैंक से निकालता है, तो उसे TDS (Tax Deducted at Source) देना पड़ सकता है।
1. अगर आपने IT रिटर्न फाइल किया है, तो ₹1 करोड़ से ऊपर कैश निकालने पर 2% TDS कटेगा।
2. अगर रिटर्न नहीं भरा है, तो यह सीमा ₹20 लाख हो जाती है और TDS 5% तक कट सकता है।
3. इसलिए बेहतर है कि अगर आपके ट्रांजेक्शन भारी हैं, तो कैश की बजाय ऑनलाइन या चेक से लेन-देन करें।
बैंक में कितना कैश जमा करना है सेफ?
इनकम टैक्स विभाग ने कुछ विशेष स्थितियों में कैश जमा की सीमा तय की है। अगर कोई व्यक्ति अपने सेविंग अकाउंट में ₹10 लाख या उससे ज्यादा कैश एक साल में जमा करता है, तो बैंक उस जानकारी को आयकर विभाग को रिपोर्ट करता है।
1. करंट अकाउंट में ₹50 लाख सालाना से ज्यादा जमा करने पर भी रिपोर्टिंग होती है।
2. एक बार में या बार-बार मिलाकर ये लिमिट पार करने पर आपको सफाई देनी पड़ सकती है कि पैसा कहां से आया।
कैश में कोई बड़ी खरीदारी की तो?
अगर आप कैश में कोई बड़ी खरीदारी करते हैं, जैसे कि कार, गहने, प्रॉपर्टी आदि, और राशि ₹2 लाख से ज्यादा है, तो यह भी आयकर विभाग की नजर में आ सकता है।
1. ₹2 लाख से ज्यादा कैश में एक ही दिन में कोई भी भुगतान करना आयकर कानून के खिलाफ है।
2. इस तरह का भुगतान करने पर आप पर जुर्माना भी लग सकता है।
3.पैन कार्ड देना जरूरी होता है इन मामलों में
4. कुछ लेन-देन में पैन कार्ड देना अनिवार्य होता है, जैसे:
5. बैंक में ₹50,000 या उससे ज्यादा नकद जमा करने या निकालने पर
6. ₹2 लाख या उससे ज्यादा की कोई भी कैश ट्रांजेक्शन पर
7. फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड, शेयर में निवेश आदि पर
कैसे बचें Income Tax के नोटिस से?
1. हमेशा अपने लेन-देन का रिकॉर्ड रखें – जैसे रसीद, स्टेटमेंट, इनकम प्रूफ।
2. जितना हो सके, डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्राथमिकता दें।
3. कैश लेन-देन अगर जरूरी हो, तो उसे तय लिमिट में ही रखें।
4. बड़े ट्रांजेक्शन में पैन और आधार जरूर दें।
5. सालाना इनकम टैक्स रिटर्न समय पर फाइल करें।
अगर आप बैंक से कैश निकालते या जमा करते हैं तो इनकम टैक्स नियमों को समझना बेहद जरूरी है। बिना जानकारी के बड़ी रकम का लेन-देन करने से नोटिस आना तय है। इसलिए हमेशा सीमा का ध्यान रखें, और कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा ट्रांजेक्शन डिजिटल तरीके से हों। इससे ना सिर्फ आपका पैसा सुरक्षित रहेगा, बल्कि आपको टैक्स संबंधी परेशानियों से भी राहत मिलेगी।