FRIDAY 18 APRIL 2025
Advertisement

New Year की पार्टी में किया आपने ये काम तो उसी समय पहुंच जाएंगे सालाखों के पीछे, सरकार ने जारी किया नया रूल

New Year party Rule: कुछ कामो में तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन सभी गलतियों के चक्कर में आप जेल भी जा सकते है।इन्ही सब को देखते हुए सरकार ने नए साल की पार्टी में कुछ नए रूल्स बनाए जिसको आपको फॉलो करना होगा वर्ना बाद में पड़ सकता है पछताना।

New Year की पार्टी में किया आपने ये काम तो उसी समय पहुंच जाएंगे सालाखों के पीछे, सरकार ने जारी किया नया रूल

New Year party Rule: नए साल के आने में अब बस कुछ ही समय बाकी है। बस अब एक दिन का फासला रह गया है। लोगो को नई ईयर का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ऐसे समय में लोग ख़ुशी और एक्ससिटेमेंट में पार्टी करते वक्त कुछ चीजों का ध्यान नहीं रखते है , जिसके बाद उन्हें नुक्सान की भरपाई भरनी पड़ती है।वही कुछ कामो में तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन सभी गलतियों के चक्कर में आप जेल भी जा सकते है।इन्ही सब को देखते हुए सरकार ने नए साल की पार्टी में कुछ नए रूल्स बनाए जिसको आपको फॉलो करना होगा वर्ना बाद में पड़ सकता है पछताना।आइए जानते है इस खबर मो विस्तार से ....

ड्रग्स का न करे इस्तेमाल

दरअसल, नए साल को लेकर लोगो में खूब उत्साह और खुश रहती है।नए साल पर अलग अलग जगहों पर भव्य पार्टियों आयोजित की जाती है।  ऐसे में पार्टियों में युवा बहुत सी सीमा लगा देते है। पार्टी और नशे की हालात में ऐसे कारनामे मे कर जाते है जो गैरकानूनी होते है।  कई कई लोग तो ड्रग्स का सेवन भी पार्टी की आड़ में करने लग जाते है।  वही क़ानूनी तौर पर ड्रग्स का सेवन करना जुर्म है।  आप पर इसके नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही हो सकती है।  इसलिए आप कही भी पार्टी कर रहे हो ,अपनी पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल बिलकुल न करे।नहीं तो पुलिस आपको पकड़ सकती है।  और इस तरह के केस में कई बार जमानत होना भी काफी मुश्किल हो जाता है।  आपके नए साल कही जेल में न बिताना पड़े।  

शराब पीकर गाडी न चालाये 

वही आपको बता दे, नए साल के सेलिब्रेशन में बहुत से लोग जमकर शराब पीते है।  कई लोग अपने घर पर आपने प्रियजनों और दोस्तों के साथ  मिलकर दारु पार्टी करते है।  ये एक हद तक सही भी है।  लेकिन कई लोग बाहर से शराब पीकर घर आते है तो मोटर वाहन के अधिनियम एक्ट 1988 की धारा 185 के तहत नशे की हालत में गाडी चलाना क़ानूनी अपराध है। और ऐसा करने पर 6 महीने की जेल और 10 हजार तक रूपये का जुर्माना हो सकता है।  इसलिए जब पार्टी में बहुत शराब पी ली हो तो गाडी बिलकुल न चलाए।  घर आने के लिए कैब या ऑटो बुक कर सकते है।  

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement