अगर घर में आग लगने से हो जाता है तगड़ा नुकसान, तो सरकार देगी मुआवजा
Fire Compensation Process: कई इमारते जल कर राख हो चुकी है। अब ऐसे में कई लोगो के मन में सवाल आ रहा है की क्या इस आग में होने वाले नुक्सान से लोगो को मुआवजा मिलेगा।

Fire Compensation Process: अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य के लॉस एंजेलिस से लगी आग अब तक भीषण तबाही मचा चुकी है। आग को लगे कई दिन गुजर चुके है। लेकिन अभी भी इस पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सकता है। इस आग के चलते कैलिफ़ोर्निया राज्य को कई अरब रुपयों का नुक्सान हो चुका है।तो इस आग के चलते कई लाखों लोग बेघर भी चुके है।यहां तक की हॉलीवुड के बड़े -बड़े सेलिब्रिटी को भी अपने घर बार छोड़ने पड़े है।आग की चपेट में कई लोगो के घर आ चुके है। कई इमारते जल कर राख हो चुकी है। अब ऐसे में कई लोगो के मन में सवाल आ रहा है की क्या इस आग में होने वाले नुक्सान से लोगो को मुआवजा मिलेगा। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ...
आग के चलते हुए इतने लाखों का नुक्सान
बीते मंगलवार को अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। वही इस आग के चलते अब तक 430 लाख करोड़ यानी तक़रीबन 50 अरब डॉलर का नुक्सान हो चुका है। लॉस एंजेलिस काउंटी के आग प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले 1 लाख लोगो को घरो से बाहर सुरक्षित जगह आने के लिए सन्देश जारी किया जा चुका है।
इस आग के चलते अबतक 11 लोगो की मौत हो चुकी है।तो वही हजारो के तादात में लोग घर से बेघर हो चुके है। लॉस एंजेलिस की सबसे महंगी प्रॉपर्टी में गिने जाने वाली एक 288 करोड़ रुपये की कीमत की प्रॉपर्टी भी पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गयी है।
ऐसे मिल सकता है मुआवजा
आज के समय में सामन्य तौर पर जब लोग घर बनवाते है। तो उसका होम इन्सुरेंस करवा लेते है। ऐसे में अगर घर को किसी नेचुरल केलिमिटिज या फिर हादसे की सिचुएशन में होने वाला मुआवजा भी मिलता है। ऐसे में अगर आग से किसी का घर जल गया है तो उसे भी इन्शुरन्स कंपनी की और से मुआवजा भी मिल सकता है।
सरकार भी देती है मुआवजा
कई बार आग लगने जैसी घटनाओ से जब बड़े पैमाने पर नुक्सान होता है। तो फिर सरकार ऐसे में पीड़ितों को राहत मुहैया करवाती है। आग से होने वाले पूरे नुक्सान का असिस्टमेन्ट करने के बाद सरकार भी मुआवजा देती है।