SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

सरकार ने राशन कार्ड के इन नियमों में कर दिया फेरबदल, अब बिना डिपो राशन कार्ड ले जाएं मिल जाएगा राशन

Ration Card: सरकार की इस काम कीमत पर राशन की स्कीम का लैह लेने के लिए राशन कार्ड बनवाया जाता है। जिसे दिखने के बाद ही राशन डिपो से आप कम कीमत पर राशन ले पाएंगे।

सरकार ने राशन कार्ड के इन नियमों में कर दिया फेरबदल, अब बिना डिपो राशन कार्ड ले जाएं मिल जाएगा राशन

Ration Card: भारत में गरीबी को को मिटाने के लिए राज्य सरकार हो या फिर केंद्र सरकार दोनों सरकारें तरह तरह की योजना लेकर आती है।  जिससे कोई भी गरीब या फिर जरूरतमंद बिना खाएं या मेडिकल की सुविधा से लेकर हर चीज के लिए योजना चलाती है।गरीबी को मिटाने का सरकार बहुत ही ज्यादा प्रयत्न कर रही है।  इसी को देखते हुए सरकार गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले लोगो के लिए सरकार फ्री राशन योजना लेकर आयी है।  साल 2019 में ही सरकार ने सभी क फ्री राशन योजना देने का एलान कर दिया था।  भारत मे आज भी ऐसे लोग है जो अपने लिए एक वक्त की रोटी का भी इंतजाम नहीं कर पाते है। सरकार की इस काम कीमत पर राशन की स्कीम का लैह लेने के लिए राशन कार्ड बनवाया जाता है।  जिसे दिखने के बाद ही राशन डिपो से आप कम कीमत पर राशन ले पाएंगे।  लेकिन अब सरकार ने राशन कार्ड के नियमो में कुछ बदलाव और फेरबदल किये है।आइये जानते ही इस खबर को विस्तार से ....

अब बिना राशन कार्ड के मिल जाएगा राशन 

भारत सरकार की और से नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत चलायी जाने वाली कम कीमत पर राशन की स्कीम का लाभ सिर्फ राशन कार्ड धारको को मिलता है। इसलिए जरुरतमंदो लोग राशन डिपो से राशन कार्ड दिखाकर गेहू और अन्य जरुरी चीजे लेती है।  लेकिन अब सरकार ने इसमें बदलाव कर दिया है।  अब राशन लेने के लिए राशन कार्ड धारको को डिपो पर राशन कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं होगी।  बल्कि वह इसके लिए Mera Ration 20 एप का इस्तेमाल कर सकेंगे।जिसके बिना राशन कार्ड के ही उन्हें राशन डिपो से राशन मिल जाया करेगा।  

ऐसे करे एप का इस्तेमाल 

अब राशन कार्ड धारको को राशन डिपो पर जाकर अपना राशन कार्ड नहीं दिखाना होगा।  क्योकि सरकार ने नियमो में बढ़ाव कर दिया है।  अब इसके लिए एप का इस्तेमाल किया जा सकेगा। राशन कार्ड धारक बिना राशन कार्ड के राशन लेने के लिए Mera Ration 20 एप का इस्तेमाल कर सकेगे।  इस एप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों से डाउनलोड कर सकेंगे। इनस्टॉल होने के बाद इस एप को फ़ोन में ओपन करना होगा।  ओपन करने के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा। फिर आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपको लोग इन विद ओटीपी पर क्लिक करना होगा। OTP स लॉगिन होने के बाद आपका राशन कार्ड आपके सामने ओपन हो जाएगा। जिसे दिखाकर आप राशन की सुविधा का लाभ ले सकते है।  

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement