FRIDAY 18 APRIL 2025
Advertisement

खुशखबरी, अब बसों से सभी के लिए कही भी आना- जाना हो गया एकदम मुफ्त, योजना से खुश हुई जनता

Free Bus Seva: अब इस राज्य की जनता को कही भी आने जाने के लिए बसों का किराया नहीं देना पड़ेगा। इस राज्य की सरकार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के तहत 73 लाख लोगो के लिए रोड वेज़ बसों में फ्री बस सेवा शुरू की है।

खुशखबरी, अब बसों से सभी के लिए कही भी आना- जाना हो गया एकदम मुफ्त, योजना से खुश हुई जनता

Free Bus Seva: केंद्र सरकार हो या चाहे राज्य सरकार हर सरकारे अपनी अपनी नागरिकों के लिए तरह तरह योजना चलाती है।अब हरियाणा सरकार की रोडवेज़ ने एक नयी अपने जनता के लिए एक नई सुविधा पेश की है।  अब इस राज्य की जनता को कही भी आने जाने के लिए बसों का किराया नहीं देना पड़ेगा। इस राज्य की सरकार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के तहत 73 लाख लोगो के लिए रोड वेज़ बसों में फ्री बस सेवा शुरू की है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से.... 

गरीबो की मदद के लिए लाई गई ये सुविधा 

योजना के तहत हरयाणा सरकार नायब सिंह सैनी ने गरीब, बुजुर्गो, महिलाओ और बच्चो समेत सभी पात्र लोगो को स्मार्टकार्ड बनाये जायेगे।इन कार्डो को बस कंडक्टर को दिखाने पर टिकट नहीं बनाएगा और आप फ्री में यात्रा कर पाएंगे।  सरकार ने यह पहल गरीबो को मदद देने के लिए शुरू की है।  

योजना के लागू करने के पीछे ये है मुख्य उद्देश्य 

वही आपको बता दे, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार परिवहन योजना का उद्देश्य सिर्फ गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देना ही नहीं , बल्कि उन्हें शिक्षा , रोजगार सहित अन्य जरूर कामो के लिए निसंकोच यात्रा करने में मदद मिलेगा।इसके साथ ही ध्यान देने वाली बात ये है की जिन लोगो के पास स्मार्ट कार्ड है , सिर्फ उन्हें ही बस की सुविधा मिलेगी।  

वंचिंतो की जीवनशैली में आएगा सुधार 

खासतौर पर महिलाओ , बुर्जुर्गो ,के लिए योजना बेहद ही फायदेमंद है।  चुकी वे कम आय वाले परिवारों से आते है।  इसलिए उनके लिए ट्रैवलिंग का खर्चा उठाना भारी पड़ जाता है।  सरकार के इस नए फैसले से वंचित लोगो की जीवनशैली में सुधर आएगा और वही उन्हें यात्रा में सुविधा भी मिलेगी।  

कल्याणकारी योजनाओ का विस्तार करना सरकार की योजना है 

राज्य सरकार की यह योजना सामाजिक सुरक्षा और समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए बनायीं गई है।  सरकार का उद्देश्य हरियाणा के गरीब और पिछड़े लोगो के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजना का विस्तार किया गया है। 

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement