किसान इस योजना में निवेश करके बन सकते है करोड़पति, सिर्फ इतने महीनों में हो जाएंगे डबल पैसे
Kisan Vikas Patra Yojana: अगर लोगों के पास सेविंग्स ना हो उन्हें आगे चलकर काफी तकलीफों का समाना करना पड़ता है। इसलिए नौकरी करते वक्त ही या बिज़नेस करते वक्त ही बहुत से लोग अलग अलग तरीको की योजनाओ में निवेश करते रहते है। ताकि जरूरत के समय एक फंड हमेशा तैयार रहे।

Kisan Vikas Patra Yojana: भारत एक कृषि प्रधान देश है , इसलिए सरकार महंगाई को देखते गरीबों और जरुरतमंदों के लिए बहुत सी योजना चलाती है। बचत आज के समय में हर किसी के जीवन का बेहद अहम हिस्सा बन चुकी है।अगर लोगों के पास सेविंग्स ना हो उन्हें आगे चलकर काफी तकलीफों का समाना करना पड़ता है। इसलिए नौकरी करते वक्त ही या बिज़नेस करते वक्त ही बहुत से लोग अलग अलग तरीको की योजनाओ में निवेश करते रहते है। ताकि जरूरत के समय एक फंड हमेशा तैयार रहे।
अगर आप भी निवेश करने के लिए ढूंढ रहे है कोई बढ़िया योजना तो हम आपके लिए लाए है। एक ऐसी सेविंग स्कीम जिसमे निवेश करने के बाद आपके पैसे डबल हो जाएंगे। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....
इतने महीने में होंगे पैसे डबल (Kisan Vikas Patra Yojana)
भारत सरकार ने साल 1988 में किसान के लिए एक योजना शुरू की थी, जिसका नाम है विकास पत्र योजना। इसमें किसानो को पैसा जमा करने पर एक अवधि बाद डबल पैसा मिला करते थे , साल 2014 में स्कीम को भारत के सभी लोगों के लिए ओपन कर दिया गया था। यानि अब इसमें कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है।
बता दें , किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने के 115 महीने बाद यानी लगभग 9 5 साल बाद आपके पैसे डबल हो जाएंगे। वहीं इस योजना में न्यूनतम 1000 रूपये जमा किए जा सकते है। वहीं बात की जाए तो इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गयी है। फिलहाल इस योजना में 7 5 % की ब्याज दर से ब्याज मिल रहा है। अगर आप इस योजना 10 लाख रूपये जमा करते है , तो 115 बाद आपको 20 लाख रूपये मिल जाएंगे।
कैसे करें इस योजना में आवेदन (Kisan Vikas Patra Yojana)
आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर किसान विकास पत्र योजना के लिए फॉर्म भर सकते है। इसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड , पहचान पत्र प्रूफ ,एड्रेस प्रूफ और बिरथ सर्टिफिकट जैसे दस्तावेज जमा करने पद सकते है। पोस्ट ऑफिस में ही आप फॉर्म को भर कर सम्बंधित दस्तावेज को लगा करके जमा कर सकते है। बता दें , इस स्कीम में निवेश करने पर आपको टैक्स में छूट नहीं मिलती है।