WEDNESDAY 30 APRIL 2025
Advertisement

Farmer Yojana: सरकार के इस फैसले से किसानों की हुई बल्ले बल्ले, अब नहीं चुकाना पड़ेगा ज्यादा ब्याज

Farmer Yojana: इस योजना से किसानों को लोन से राहत मिलेगी।वहीं इस योजना के तहत सेंट्रल को - ऑपरेटिव बैंक की और से किसानों को अल्पकालीन फसली और पशुपालन लोन दिया जाता है।

Farmer Yojana: सरकार के इस फैसले से किसानों की हुई बल्ले बल्ले, अब नहीं चुकाना पड़ेगा ज्यादा ब्याज

Farmer Yojana: सरकार किसान के हित में आय दिन कोई न कोई नए फैसले लेते रहते है।इसी को देखते हुए राजस्थान की राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री शून्य प्रतिशत ब्याज मुक्त फसली लोन योजना शुरू की है , जो किसानों के लिए एकदम अहम कदम है। इस योजना से किसानों को लोन से राहत मिलेगी।वहीं इस योजना के तहत सेंट्रल को - ऑपरेटिव बैंक की और से किसानों को अल्पकालीन फसली और पशुपालन लोन दिया जाता है।जिसमे समय पर लोन चुकाने पर कोई ब्याज नहीं देना होता है। ये लोन सिर्फ उन किसानों के लिए है जो समय पर लोन चुकाते है। आइए जानते है ....

31 अगस्त है लोन चुकाने की लास्ट डेट 

राज्य सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए 2023 -24  के तहत अल्पकालीन फसली और पशुपालन लोन की लास्ट डेट 30 जून से बढाकर 31 अगस्त तक कर दिया गया है। इस लास्ट डेट से किसानों को थोड़ी राहत मिल गई होगी। इस अंतिम तारीख से पहले लोन चुकाने पर किसानों को कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं देना होगा।  

लोन न देने पर लगेगा टैक्स 

वहीं आपको बता दें, अगर किसान सही समय पर लोन का भुगतान नहीं करता है तो उन्हें 10  प्रतिशत ब्याज समेत चुकाना पड़ेगा , जिससे उनकी आर्थिक सिचुएशन पर पड़ सकता है असर। वहीं अगर किसान ने लोन नहीं चुकाया तो किसानों की अगली लोन लेने के नामांकन को रद्द भी कर दिया जाएगा। जिससे उनको भविष्य में तगड़ा घाटा हो सकता है।  

किसानों के लिए इस योजना से मिलेगी राहत 

इस योजना का मुख्य फायदा उन किसानों को है जो किसान समाय पर लोन चूकते है। उनको  ब्याज के अतिरिक्त भोझ से छुटकारा मिल सकता है।  इसलिए सभी किसान लास्ट डेट होने से पहले लोन का भुगतान करें और योजना का भरपूर  फायदा उठाये। 

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement