Emergency Fund: मुश्किल में न हो अगर पैसे का जुगाड़, तो इमरजेंसी फंड से करें अपनी प्रॉब्लम का समाधान
Emergency Fund: लोग अपने दोस्त , रिश्तेदार या जाने वालो को ढूंढ़ते है। लेकिन कई बार कही से पैसे का जुगाड़ नहीं हो पता है , ऐसी ही सिचुएशन में सरकार द्वारा ये इमरजेंसी फंड काम आता है।

Emergency Fund: ज़िंदगी में कब परेशानी आ जाएं हम नहीं जान सकते।अभी ठीक है अभी क्या हो जाए कुछ नहीं जानते , कब इंसान के जीवन कौन सी मुसीबत आ जाए इसका कोई नहीं पता लगा सकता। इन सभी परेशानियों को हल करने के लिए उनको पैसो की जरूरत पड़ती है।और ऐसी सिचुएशन में जब लोगो को पैसे चाहिए होते है तब लोग अपने दोस्त , रिश्तेदार या जाने वालो को ढूंढ़ते है। लेकिन कई बार कही से पैसे का जुगाड़ नहीं हो पता है , ऐसी ही सिचुएशन में सरकार द्वारा ये इमरजेंसी फंड काम आता है।आइए जानते है किन किन चीजों में इस फंड का कर सकते है इस्तेमाल....
कितना बड़ा होना चाहिए इमरजेंसी फंड ? (Emergency Fund)
वही आपको बता दे, इमरजेंसी फंड को लेकर सबसे पहले आपको ये बात समझनी बहुत जरुरी है , यह कोई निश्चित किया हुआ फंड नहीं है। इमरजेंसी का फंड का मतलब होता है की जरूरत के समय काम आना वाले पैसा , अब वही दूसरा सवाल ये है की इमरजेंसी फंड कितना बड़ा होना चाहिए। तो वही ये फंड इस पर निर्भर करता है आपकी जरूरत और आपके खर्चे पर। पैसा बाजार डीजीएम कम्युनिकेशन नवनीता श्रीवास्तव के मुताबिक, आपको इमरजेंसी फंड कम से कम आपकी मंथली सैलरी का 6 गुना होना चाहिए। वही ये कम ज्यादा भी हो सकता है आपकी जरूरत के हिसाब से। वही अगर आपके घर में किसी को मेडिकल कंडीशन है। तो फिर आपको उसी हिसाब से फंड दिया जाएगा।
इस बात का रखें ध्यान (Emergency Fund)
इमरजेंसी फंड में आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की ये सेविंग स्कीम या जमा किया हुए पैसा का निवेश नहीं होते है। या आपतकालीन में इस्तेमाल किये जाने वाला फंड होता है।इसलिए ऐसी जगह पर अपना पैसा निवेश करे। जहां आपको पैसा निकालने में आसानी हो। इसके लिए अलग से कोई चार्ज न दें पड़े। जैसे सेविंग बैंक अकाउंट ,एफडी। ऐसी जगह निवेश करे जब आपको पैसे की जरूरत हो तो निकालने मे कोई परेशानी न झेलनी पड़े।
इस सिचुएशन में करे इस्तेमाल (Emergency Fund)
- इस इमरजेंसी फंड का यूज का ऐसे समय पर करें , जब आपको लगे की आपके पास पैसे है है और आपको इसकी ज्यादा जरूरत हो। जैसे अगर आपकी अचानक से जॉब छूट गयी हो और इनकम का सोर्स कही नजर नहीं आ रहा हो , तब आप इमरजेंसी फंड से आप अपनी जरूरत का सामान जैसे खाने का खर्चा ,घर का खर्च , लोन जैसी चीजों के लिए कर सकती है।
- मुसीबत के समय मे जरुरी खर्चो के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे घर रिपेयर करवानां हो या गाडी का एक्सीडेंट हो गया हो और गाड़ी को रिपेयर करवाना हो ,इसके लिए आप पहले से ही पैसे न बचाए ,इस सिचुएशन में आप इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल कर सकती है।
- परिवार सभी लोगो के लिए एक जरुरी हिस्सा होता है , अगर आपके परिवार में अचानक से कोई ऐसी इमरजेंसी आ जाती है या किसी की तबियत ख़राब हो जाती है तो आपको तुंरत ही इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल करना चाहिए।
- वही जब परिवार के ऊपर कोई आपदा आती है जैसी परिवार के किसी सदस्य की मौत हो जाती है तो उसका खर्च भी इमरजेंसी फंड से ले सकते है।उस दौरान होने वाली सभी खर्च इमरजेंसी फंड उठाएगा।