WEDNESDAY 30 APRIL 2025
Advertisement

E-Challan Traffic Rules: अब घर बैठें Paytm से ट्रैफिक चालान का करें भुगतान,जाने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस....

E-Challan Traffic Rules: देश के कई सारे शहर में आप ट्रैफिक चालान का भुगतान डिजिटल पेमेंट से कर सकते है। गुरग्राम पुलिस ने हाल ही में ट्रैफिक चालान को डिजिटली कर दिया है।

E-Challan Traffic Rules: अब घर बैठें Paytm से ट्रैफिक चालान का करें भुगतान,जाने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस....

E-Challan Traffic Rules: देश में अब डिजिटल पेमेंट का बोलबाला है। कुछ भी खरीदारी करने से लेकर किराना स्टोर तक हर किसी को यूपीआई पेमेंट कर सकते है।डिजिटल पेमेंट के बढ़ते दौर में ट्रैफिक पुलिस ने भी डिजिटल का रास्ता अपना लिया है। देश के कई सारे शहर में आप ट्रैफिक चालान का भुगतान डिजिटल पेमेंट से कर सकते है। गुरग्राम पुलिस ने हाल ही में ट्रैफिक चालान को डिजिटली कर दिया है।  जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन पेमेंट कर के चालान भर सकते है। इससे पहले फरीदाबाद पुलिस ने ये ट्रैफिक चालान  डिजिटल की सेवा कर चुके है। आप पेटीएम या यूपीआई की तरफ से चालान कर सकते है।  आइये जाने कैसे....

पेटीएम से ट्रैफिक चालान कैसे करें 

  1. पेटीएम चालान ऐप खोले
  2. फिर रिचार्ज और पेमेंट पर जाएं
  3. रिचार्ज और बिल पेमेंट सेक्शन में 'व्यू आल' पर क्लिक करें
  4. फिर इसमें चालान सेक्शन ढूंढे और उस पर क्लिक करें
  5. अब ड्राप डाउन मैन्यू से ट्रैफिक अथॉरिटी चुने
  6. अगर आपका चालान फरीदाबाद में हुआ है तो फरीदाबाद पुलिस चुने
  7. फिर चालान डिटेल्स दर्ज करें, इसमें चालान नंबर , गाडी नंबर आदि भरने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करें
  8. फिर आपके सामने चालान डिटेल्स और राशि आ जाएगी।
  9. फिर अपना पेटीएम चॉइस करके, भुगतान कर दें
  10. अब 'पे ट्रैफिक' चालान पर क्लिक कर के प्रक्रिया पूरी करें। 

ऑफलाइन भी भर सकते है ट्रैफिक चालान 

ट्रैफिक चालान की ऑफलाइन भरने की सुविधा अभी भी जारी है।इसके लिए आपको उस ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में जाना होगा, जिस एरिया में आपका चालान हुआ है। वहा सम्बंधित अधिकारी से मिलकर वही चालान भरना होगा। हमेशा चालान भरकर उसकी रसीद लेना जरुरी है।  

परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर कर सकते है चालान 

सड़क परिवहन की वेबसाइट से आप ट्रैफिक चालान भर सकते है। यहां आपको चालान नंबर या वहां रजिस्ट्रेशन या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एंटर कर चालान डिटेल्स की जांच पहले करनी होगी। इसके बाद कॅप्टचा भरकर गेट डिटेल्स पर क्लिक करना होगा।  फिर आपके सामने चालान की डिटेल्स आ जाएगी। डिटेल्स दिखने के बाद आप उसी पेज पर ऑनलाइन पेमेंट करने का ऑप्शन सेलेक्ट कर के पेमेंट कर सकेंगे। फिर आपको इसका प्रूफ मिल जाएगा।   

लाइव अपडेट
Advertisement
Captain (Dr.) Sunaina Singh का ये Podcast आपकी जिंदगी में Positivity भर देगा !
Advertisement