Boeing 737 का Rudder जाम होने की बात से DGCA में टेंशन, कंपनियों को दी सलाह
DGCA ने Boeing 373 Aircraft में रडर कंट्रोल सिस्टम के संभावित जोखिम को लेकर एयरलाइंस को नई सिक्योरिटी गाइडलाइंस जारी की है। GCA ने कहा है कि विमानन कंपनियां अपने क्रू मेंबर्स को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे।

Indian aviation regulator ने बोइंग 737 जेटलाइनर ऑपरेट करने वाली सभी एयरलाइन्स को पतवार के कम्पोनेंट्स से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं के बारे में चेतावनी दी है। जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। ऐसे में DGCA ने कहा है कि विमानन कंपनियां अपने क्रू मेंबर्स को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे।
DGCA ने Boeing 373 Aircraft में रडर कंट्रोल सिस्टम के संभावित जोखिम को लेकर एयरलाइंस को नई सिक्योरिटी गाइडलाइंस जारी की है। Indian Aviation Regulator ने Boeing 737 जेटलाइनर संचालित करने वाली airlines के पतवार के कंपोनेन्ट्स से जु़डी़ सुरक्षा चिंताओं के बारे में आगाह किया है। DGCA ने संभावित रूप से जाम या प्रतिबंधित रडर कंट्रोल सिस्टम के बारे में airlines को चेतावनी दी है। इसके साथ ही ऑपरेटर्स को सुरक्षा जोखिम आकलन करने और कुछ प्रकार के इंस्ट्रूमेंट लेंडिग को बंद करने को कहा है।
737 विमान क्या है?
737 विमान भारत में व्यापक रूप से संचालित होने वाला एक heritage aircraft है. भारतीय वायु सेना भी बोइंग 737 विमान संचालित करती है। ये विमान वीआईपी स्क्वाड्रन का भी हिस्सा है। यहां तक कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी 737 विमानों पर उड़ान भरते हैं।
Advertisement