FRIDAY 18 APRIL 2025
Advertisement

Credit Card: अगर बैंक नहीं कर रहा क्रेडिट कार्ड बंद , तो घर बैठें मिलेंगे आपको 500 रुपये

Credit Card:बैंक से आसानी से तो क्रेडिट कार्ड मिल जाता है लेकिन उसको बंद करने में बैंक बहुत समय लगा देता है।जिससे लंबे अंतराल के बाद उन्हें बैंक की तरफ से पेनलिटी का मैसेज और आ जाता है।

Credit Card: अगर बैंक नहीं कर रहा क्रेडिट कार्ड बंद , तो घर बैठें मिलेंगे आपको 500 रुपये

Credit Card: इस महंगाई के दौरे में अगर आप क्रेडिट कार्ड सही तरीके से इस्तेमाल करते है तो कई तरह की आर्थिक परेशानी से राहत मिल सकती है।  लेकिन वहीं कई बार लोग क्रेडिट कार्ड के चलते मोटी पेनलिटी या फिर पैसे चुकाते चुकाते थक जाते है। बैंक से आसानी से तो क्रेडिट कार्ड मिल जाता है लेकिन उसको बंद करने में बैंक बहुत समय लगा देता है।जिससे लंबे अंतराल के बाद उन्हें बैंक की तरफ से पेनलिटी का मैसेज और आ जाता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो घबराइए नहीं , क्योकि अगर बैंक क्रेडिट कार्ड नहीं बंद कर रहा तो आपको इससे होगा फायदा। आइए जानते है क्या मिलेगा फायदा ....

RBI का ये नियम देगा रोजाना 500 रूपये

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक खास नियम बनाया है ताकि ग्राहकों के साथ कोई फ्रॉड न हो और बैंक अपनी मनमानी न कर सके।ऐसा ही एक नियम क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को लेकर आया है।  इन नियम के तहत अगर बैंक ग्राहकों के आवेदन करने पर भी क्रेडिट बंद नहीं करता या फिर बंद करने में ज्यादा समय लें रहे है तो बैंक को हर महीने आवेदक को 500 रूपये देने होंगे।  

ये है नियम 

RBI का ये नियम है की अगर किसी बैंक खाताधारक ने अपने बैंक क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए आवदेन किया है और इस आवदेन को किए हुए 7 दिन से  ज्यादा हो गए है लेकिन बैंक की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। तो ऐसे सिचुएशन में बैंक को आवदेक को हर महीने जुर्माने के तौर पर 500  रूपये देने होंगे।  ऐसा तब तक करना होगा जब तक बैंक क्रेडिट कार्ड बंद नहीं करता है।  

इस बात का रखे  ध्यान 

क्रेडिट कार्ड बंद करवाते वक्त ग्राहकों को इस बात का ध्यान रखना होगा की क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने पर आवेदन के क्रेडिट कार्ड पर कोई भी बकाया राशि नहीं होना चाहिए।  वहीं आपक बता दे , इस नियम को RBI 2022 मई ही लेकर आई थी।  

Tags

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement