THURSDAY 24 APRIL 2025
Advertisement

WhatsApp पर आया एक बेहतरीन फीचर, अपने चैट बॉक्स की बदल सकते है थीम

WhatsApp: व्हाट्सप्प ने एक नया चेंज लाया है जिसमे यूजर्स अपने चैटिंग बॉक्स को अपने अकॉर्डिंग बदल सकता है। इस फ़ीचर के माध्यम से अपने चाट थीम को बदल सकेंगे।

WhatsApp पर आया एक बेहतरीन फीचर, अपने चैट बॉक्स की बदल सकते है थीम

WhatsApp: व्हाट्सएप्प हमेशा ही होने यूजर्स के लिए कई बेहतरीन तबदीली करता है जिससे यूजर्स बोर न हो।व्हाट्सप्प ने एक नया चेंज लाया है जिसमे यूजर्स अपने चैटिंग बॉक्स को अपने अकॉर्डिंग बदल सकता है। इस फ़ीचर के माध्यम से अपने चाट थीम को बदल सकेंगे। नए अपडेट में व्हाट्सप्प 11  के चाट बॉक्स का डिज़ाइन कर रहा है।  जिसमे यूजर्स को अधिक चेंज का विकल्प मिल जाएगा, आइए जानते है इस खबर को विस्तार में ....

क्या है डिफाल्ट चाट थीम (WhatsApp)

व्हाट्सप्प के इस नए थीम में आप अपने चाट बॉक्स को रंगीन कर सकते है इसमें कई तरह के डिज़ाइन भी कर सकते या फिर आप अपने फोटो को भी लगा सकते है। यह एक डिफाल्ट चाट थीम है , इसलिए आपको इसमें हर एक चाट बोस में जाकर नहीं बदलना होगा , ये अपने आप बदल जाएगा। वहीं इस्टाग्राम की तरह आप अपने अपने चाट बॉक्स के लिए अलग अलग फोटो नहीं लगा सकते है। कंपनी इस फीचर को जल्द ही एंड्राइड यूजर के लिए रोल आउट करने को तैयार है। 

क्या है कम्युनिटी ग्रुप चैट विजिबिलिटी फीचर (WhatsApp)

iOS फीचर के लिए भी ला रहा है ये फीचर ,यह एक नया फीचर है , कम्युनिटी ग्रुप के एडमिन की प्राइवेसी को मजबूत देता है।इसकी मदद से यूजर्स कम्युनिटी ग्रुप में किसी विशष ग्रुप को भी छुपा सकता है। वहीं व्हाट्सप्प के नए फीचर से एडमिन अपने कम्युनिटी ग्रुप में किसी ग्रुप को भी हाईड कर सकते हैऔर Unhide भी कर सकते है।    

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement