THURSDAY 24 APRIL 2025
Advertisement

फ्री में Pushpa 2 देखने की चाह से लग सकती है कई लाखों की चपत, भूल से भी न डाउनलोड करें ये ऐप

Pushpa 2: कुछ लोग इस मूवी को फ्री में देखने के लालच में MOD और थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करने की गलती कर सकते है लेकिन क्या आप जानते है ये एप आपके फ़ोन के लिए बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है।

फ्री में Pushpa 2 देखने की चाह से लग सकती है कई लाखों की चपत, भूल से भी न डाउनलोड करें ये ऐप

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 पूरे भारत में रिलीज़ हो चुकी है।और फैंस के बीच इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।  इसी बीच कुछ लोग इस मूवी को फ्री में देखने के लालच में MOD और थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करने की गलती कर सकते है लेकिन क्या आप जानते है ये एप आपके फ़ोन के लिए बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है। जी हां पाका डाटा भी लीक हो सकता है।और इससे आपका आकउंट भी हैक हो सकता है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....

क्या है MOD APK ऐप 

दरअसल, MOD APK वे थर्ड पार्टी ऐप होते है जो रियल ऐप के मॉडिफाइड वर्जन होते है।  ये ऐप खासतौर से पेड फीचर को फ्री में देने या फिल्मो और वेब सीरीज का अन्य कंटेंट फ्री में देखने की सुविधा मिलती है। वहीं इतना ही नहीं इसमें कुछ ऐप ऐसे भी होते है जो लेटेस्ट मूवी भी फ्री में देखने की सुविधा देते है। हालांकि ये ऐप न केवल इलीगल होता है , बल्कि आपके डिवाइस और डाटा के लिए बड़ा खतरा हो सकता है।  इनमे कोई वायरस और मेलवेयर छिपा हो सकता है।  जो आपके पर्सनल डाटा और बैंक डिटेल्स को हैक कर सकता है। 

कैसे हो सकता है नुक्सान 

फ़ोन हो सकता है स्लो: ये MOD APK आपके फ़ोन की अच्छी खासी स्पीड को स्लो कर सकते है और जल्दी फ़ोन के स्लो होने का कारन हो सकती है। 

मेलवेयर का खतरा: इतना ही नहीं इन ऐप के जरिए हैकर्स आपके डिवाइस पर मेलवेयर इनस्टॉल कर सकते है।  जिससे आपका सारा डाटा चोरी हो सकता है। 

बैंक अकाउंट: अगर आप फ़ोन में ऑनलाइन बुकिंग का इस्तेमाल करते है , तो ये ऐप आपके क्रेडीटीएल और बैकग्राउंड से डाटा चुरा सकते है। 

हो सकता है लीगल एक्शन: MOD APK का इस्तेमाल करना कॉपीराइट का उल्ल्घन है। जिससे आपको क़ानूनी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। 

बहुत कुछ एक्सेस कर सकते है ये ऐप 

फ्री में मूवी देखने का लालच आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकते है। गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर से बाहर डाउनलोड किये गए ऐप का इस्तेमाल करना हमेशा से जोखिम हो सकता है।  ये ऐप कब आपकी जानकारी चुरा लें आपको इसके बारे में आपको पता भी नहीं चलेगा। ये ऐप आपके फ़ोन का कैमरा , माइक्रोफोन और लोकेशन तक एक्सेस कर सकते है।  

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement