THURSDAY 17 APRIL 2025
Advertisement

Truecaller App पर आई आफत, इनकम टैक्स ने मारा छापा

True-caller App: इस सुविधा में हो सकता है आपको खेद क्योकि इनकम टैक्स के नजरो में आ गया है ये ऐप। जिसकी वजह से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट Truecaller के ऑफिस और कैंपस में जाँच कर रहा है।

Truecaller App पर आई आफत, इनकम टैक्स ने मारा छापा

Truecaller App आज के ज़माने में बहुत से लोगों को कॉल डिटेल्स की सुविधा देती है। लेकिन इस सुविधा में हो सकता है आपको खेद क्योकि इनकम टैक्स के नजरो में आ गया है ये ऐप। जिसकी वजह से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट Truecaller के ऑफिस और कैंपस में जाँच कर रहा है। वहीं आपको बात दे, कंपनी पर ट्रांसफर प्राइसिंग नियम के उल्ल्घन का आरोप है।जिसके लिए इनकम टैक्स एजेंसी जाँच कर रही है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

क्या है Truecaller App ?

स्वीडन बेस्ट Truecaller भारत समेत कई देशो में काफी पॉपुलर है। यह ऐप आपको उन कॉलर के नाम बताता था।जिनके नंबर आपके कांटेक्ट बुक में सेव नहीं होते है।  एक तरह से उदहारण के रूप में समझते है अगर कोई अनजान नंबर से कॉल आ रहा है तो Truecaller शख्स उस इंसान का नंबर और नाम दोनों पता कर सकता है।इसके बाद आप अपनी मर्जी से फ़ोन उठा भी सकते है और नहीं भी।  

फ्रॉड कॉल्स से भी रखता है सुरक्षित 

Truecaller App की मदद से आप खुद को स्पैम कॉल्स से भी बच सकते है। दरअसल इस एप को कुछ नंबर्स को स्पैम में रिपोर्ट करने का ऑप्शन है।  ऐसे में अगर एक ही नंबर को कई लोग स्पैम रिपोर्ट करते है तो एप भी उसे स्पैम मान लेता है। इसके बाद जब वह नंबर किसी को कॉल करता है तो Truecaller उसे स्पैम नंबर्स बताता है। ऐसे में बहुत से लोग फेक कॉल से खुद को बचा सकते है।

इस जगह का है Truecaller 

वहीं आपको बात दे , स्वीडिश एप Truecaller की शुरुआत  Alan Mamedi और Nami Zarringhalam ने सा 2009 में की थी।  अब वे डेली ऑपरेशन से हटने जा रहे है और जनवरी तक अपना पद छोड़ देंगे। अब उनकी जगह रिषित झुनझुनवाला उनकी जगह संभालेंगे। रिषित झुनझुनवाला पहले से ही Truecaller  App में प्रोडक्ट चीफ है। 

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement