THURSDAY 24 APRIL 2025
Advertisement

BSNL के इस सस्ते प्लान से मची चारो तरफ हलचल, कम खर्च में मिलेगी ज्यादा वैलिडिटी

BSNL Cheapest Plans: BSNL ने टेक्नोलॉजी पार्टनर स्काईप्रो और OTT प्रोवाइडर प्लेबॉक्स TV के साथ मिलकर यह सर्विस शुरू की है। वहीं इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि यह प्लेटफार्म एक ही सब्सक्रिप्शन से सीमलेस एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

BSNL के इस सस्ते प्लान से मची चारो तरफ हलचल, कम खर्च में मिलेगी ज्यादा वैलिडिटी

BSNL Cheapest Plans: देश की इकलौती सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार नगर निगम लिमिटेड ने अपने यूजर्स के लिए एक नई सर्विस की शुरुआत की है। कंपनी ने देशभर में इंटिग्रेटेन्ट फ्री टीवी की शुरुआत की है।  इसमें एक ही प्लेटफार्म पर 550 लाइव SD और HD चैनल और 18 से अधिक प्रीमियम OTT ऐप मिलेंगे शुरुआत में कंपनी अपने ग्राहकों को इसकी फ्री सर्विस दे रही है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

फ्री सर्विस का आनंद लें पाएंगे यूजर्स 

BSNL ने टेक्नोलॉजी पार्टनर स्काईप्रो और OTT प्रोवाइडर प्लेबॉक्स TV के साथ मिलकर यह सर्विस शुरू की है।  वहीं इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि यह प्लेटफार्म एक ही सब्सक्रिप्शन से सीमलेस एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस प्रदान करता है। यह लाइव टेलीविज़न और ऑन डिमांड OTT कंटेंट को एक ही सब्सक्रिप्शन में लें आता है। यह देशभर के यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध होगा। BSNL ने कहा कि देशभर के 40 लाख से अधिक FTTH यूजर्स प्रीमियम टीवी और OTT ऐप्स का फ्री में आनंद लें पाएंगे।  

अलग अलग ऐप्स कि नहीं पड़ेगी जरूरत 

स्काईप्रो इस सर्विस में टेक्नोलॉजी मदद करेगी। वहीं प्लेबॉक्स TV प्रीमियम कंटेंट क्यूरेट करेगा।  अब यूजर्स को लाइव टीवी और OTT कंटेंट देखने के लिए अलग अलग ऐप्स कि जरूरत नहीं पड़ेगी।वो मोबाइल या अपने टीवी पर एक ही ऐप्स में टीवी के साथ साथ OTT का मजा ले पाएंगे।  

ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए BSNL ला रही आकर्षक प्लान 

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के ग्राहकों की संख्या एक बार बढ़ने के बाद अब कम होने लगी। कंपनी के सामने अब ग्राहकों को जोड़े रखने की चुनौती है ,ऐसे में BSNL लगातार नई सर्विस और आकर्षक प्लान ऑफर कर रही है।इसके आलावा वह मोबाइल और ब्रांड ब्रैंड यूजर्स के लिए भी कई आकर्षक प्लान लॉन्च कर रही है ,जिनमें सस्ते दामों में कई शानदार बेनिफिट दिए जा रहे है।  

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement