स्कैमर्स अब UPI से बना रहे हैं लोगों को निशाना, पुलिस ने जारी किया अलर्ट
UPI Scam: अब तामिलनाडु पुलिस की साइबर क्राइम विंग ने लोगो को एक नए तरह के स्कैम को लेकर अलर्ट किया है। इसे जम्प डिपाजिट स्कैम कहा जाता है।

UPI Scam: आजकल फ्रॉड नई टेक्नोलॉजी के सहारे बहुत लोगो को शिकार बना रहे है। इन लोगों की एक ही कोशिश होती है की किसी भी तरह आम लोगो को अपने जाल में फसाया जा सके। कुछ लोग जाने - अनजाने इनके शिकार बन ही जाते है। अब तामिलनाडु पुलिस की साइबर क्राइम विंग ने लोगो को एक नए तरह के स्कैम को लेकर अलर्ट किया है। इसे जम्प डिपाजिट स्कैम कहा जाता है। नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर ऐसे स्कैम की कई शिकायतें मिली है।आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....
क्या है जम्प डिपाजिट स्कैम
इस तरह के स्कैम में जालसाज UPI के जरिए पहले किसी भी व्यक्ति के पास पैसे भेजेंगे , वही फिर अकाउंट में पैसे आते ही पीड़ित व्यक्ति के पास SMS आएगा। ऐसा मैसेज आते ही आमतौर पर लोग अपना अकाउंट चेक करते है। और जैसे ही व्यक्ति अपना अकाउंट चेक करने के लिए बढ़ेंगे , वैसे ही जालसाज उनके अकाउंट से पैसे निकालने की रिक्वेस्ट लगा देंगे। जब व्यक्ति अकाउंट देखने के लिए मोबाइल में पिन नंबर डालेगा , जालसाजों की पैसे निकालने की रिक्वेस्ट अप्रोवे हो जाती है। ऐसे में जालसाजों ने जितना पैसा भेजा होता है , उससे कई गुना वापस निकाल लेते है।
पुलिस ने जनता को अलर्ट रहने को कहा
पुलिस ने लोगो से ऐसे SMS से अलर्ट रहने को कहा है , साइबर क्राइम विंग ने सलाह दी है की लोगो को ऐसे किसी भी नोटिफिकेशन मिलने के तुरंत बाद अकाउंट चेक नहीं करना चाहिए , उन्हें कुछ समय इंतजार करना चाहिए ताकि पैसे निकालने की रिक्वेस्ट को कैंसिल किया जा सकता है। अगर किसी को अकाउंट में संदिगध ट्रांसक्शन होती है तो उसे बैंक में सम्पर्क करना चाहिए। वही पुलिस अधिकारियों ने बताया की नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी इस स्कैम को लेकर कई शिकायतें मिल रही है। वही उन्हें स्कैम से पीड़ित लोगो से ऐसे मामलो की जानकारी तुंरत नजदीकी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन और पोर्टल पर देने को कहा है ताकि जल्द से जल्द कार्यवाही की जा सके।