Phone Tips: भूल से भी मोबाइल के डब्बों को ना फेंके, हो सकता है ये बड़ा नुक्सान
Phone Tips: कुछ समय बाद कवर पुराना होने के बाद को दरकिनार कर देते है। वहीं आपको बता दें फ़ोन के सही रखने तक फ़ोन के डब्बे को नहीं फेकना चाहिए।

Phone Tips: जब हम नया फ़ोन लेते है बहुत से लोग फ़ोन रखकर कवर को फेक देते है। कुछ समय बाद कवर पुराना होने के बाद को दरकिनार कर देते है। वहीं आपको बता दें फ़ोन के सही रखने तक फ़ोन के डब्बे को नहीं फेकना चाहिए। काफी सारे लोगो को कवर की एहमियत का पता नहीं होता है। वहीं आपको बताते है की मोबाइल का कवर रखना क्यों है यूज़फुल ? आइए जानते है ...
बढ़ जाती है फ़ोन की रीसेल वैल्यू
अगर आप फ़ोन इस्तेमाल करने के कुछ दिनों बाद बेचना चाहते है तो ओरिजिनल कवर होने से उसकी रीसेल वैल्यू बढ़ जाती है। खरीदार अक्सर ओरिजिनल पैकेजिंग वाले प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते है। इससे पता चलता है फ़ोन ज्यादा पुराना नहीं है और अच्छे तरीके से रखा गया है।
वारंटी और रिपेयर
अधिकतर फ़ोन के बॉक्स पर सीरियल नंबर और IMEI नंबर जैसी जानकारिया होती है। ये जानकारियां वारंटी और रिपेयर करवाने के लिए मददगार साबित होती है। साथ में भविष्य में हर तरह की समस्या से छुटकारा दिला सकता है ये फ़ोन का बॉक्स।
स्टोरेज और प्रोटेक्शन
फ़ोन के बॉक्स से ये भी फायदा होता है फ़ोन के सम्मान की जरूरत नहीं है जैसे ईरफ़ोन , चार्जर इन चीजों की जरूरत नहीं पड़ती तो आप फ़ोन के बॉक्स में इसको सेफेली रख सकते है। फ़ोन का बॉक्स स्टोरेज और प्रोटेक्शन के काम आता है।