अब ऑनलाइन आर्डर करने के बाद किया कैंसिल तो देना पड़ सकता है केंसिलेशन चार्ज
Flipkart: फ्लिकार्ट वेबसाइट ने एक नया रूल बनाया है, जिसमे सिर्फ और सिर्फ आपके जेब पर असर डालने वाला काम हो रहा है। ऑनलाइन रिटेलर जल्द ही कैंसिल किये गए आर्डर पर केंसिलेशन चार्ज लगाने जा रही है।

Flipkart: अगर आप भी ऑनलाइन सामान मगाते है तो ये खबर सुन कर हो जायेगे हक्के बक्के , क्योकि अगर आप ऑनलाइन सामान मांगकर केंसिलेशन वाला गेम खेलते है तो हो सकता है आपके महंगा साबित। दरअसल, फ्लिकार्ट वेबसाइट ने एक नया रूल बनाया है, जिसमे सिर्फ और सिर्फ आपके जेब पर असर डालने वाला काम हो रहा है। ऑनलाइन रिटेलर जल्द ही कैंसिल किये गए आर्डर पर केंसिलेशन चार्ज लगाने जा रही है। वही इसके साथ ही एक ट्विटर X पर दावा है की फ्लिपकार्ट ने अपने पालिसी में दावा किया है। और जो यूजर्स वेबसाइट पर दिए गए आर्डर को कैंसिल करना चाहते है उनसे अब 20 रुपये का चार्ज वसूला जाएगा।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से....
आर्डर वैल्यू के बेस पर ली जायेगी रकम
ट्विटर X पर जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है। उसमे हम देख सकते है की फ्लिकार्ट ने बताया है की हम आने विक्रेताओं और लॉजिस्टिक्स पार्टनर को आर्डर प्रोसेस करते समय होने वाले कास्ट , टाइम और एफर्ट के लिए कंपनसेशन देने के लिए रेस्पोंसिबल है।इसलिए कुछ प्रोडक्ट्स के लिए , हम अब फ्री केंसिलेशन विंडो के बाद केंसिलेशन फीस लेंगे। ग्राहक वर्तमान में बिना किसी शुल्क के लिए आर्डर कैंसिल कर सकते है।लेकिन ऐसा लग रहा है अब जल्द ही आम जनता को आर्डर केंसिलिएशन के भी चार्ज देने पद सकते है।
केंसिलिएशन करने के लिए दिया जाएगा इतना टाइम
इसके अलावा ऐसी अफवाह है की ग्राहको को पास अपने आर्डर कैंसिल करने के लिए टाइम लिमिट दिया गया है। वही इसके उस टीम लिमिट के पार होने के बाद ग्रहको आर्डर को कैंसिल नहीं कर पाएंगे।हालाकिं दिग्गज E - कॉमर्स ने अभी तक इस बात पर पुष्टि नहीं की है । टिपस्टर द्वारा शेयर की गई एक अन्य पोस्ट में फ्लिपकार्ट आर्डर कैंसिल की टाइम लिमिट दिखा रहा है। उन्होंने लिखा , अब आपके पास फ्लिपकार्ट पर अपने आर्डर कैंसिल करने के लिए लिमिटेड टाइम है।
क्यों कंपनी ऐसा है ?
ऐसा लग रहा है की कंपनी रिटर्न और धोखाधड़ी को कम करने के लिए ये कदम उठा रहें है। इस लेख को लिखते समय प्रोडक्ट एक्सचेंज और रिटर्न पालिसी बदलाव को लेकर कोई ऑफिसियल जानकरी नहीं है। हमने ऑफिसियल जानाकरी के लिए फ्लिपकार्ट टीम से कांटेक्ट किया और जैसे ही हमें नयी पालिसी और रेगुलेशन के बारे में जानकारी मिलेगी तो हम कॉपी को अपडेट करेंगे।