FRIDAY 25 APRIL 2025
Advertisement

Mobile Tips: इन तरीकों से अपने फ़ोन के स्पेस को करें खाली, जाने ट्रिक्स

Mobile Tips: अगर आपको ये अभी परेशानी नहीं आई है तो एक न एक दिन आने वाली है। और ऐसे में स्टोरेज फुल का मेसज आने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होता है।

Mobile Tips: इन तरीकों से अपने फ़ोन के स्पेस को करें खाली, जाने ट्रिक्स

Mobile Tips: आप भी कैमरा का जरूरत से ज्यादा करते है इस्तेमाल और इससे आपके फ़ोन का स्टोरेज बहुत ज्यादा भर जाता है।  जिसकी वजह से स्टोरेज इशू आने लगती है।  अगर आपको ये अभी परेशानी नहीं आई है तो एक न एक दिन आने वाली है। और ऐसे में स्टोरेज फुल का मेसज आने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होता है। स्टोरेज फुल होने पर इन ट्रिक्स को करें फॉलो।  आइए जानें कैसे 

फ्री अप सेक्शन 

अगर आप एक एंड्राइड यूज़र है तो आपके फ़ोन में डिफाल्ड फ्री अप स्पेस का ऑप्शन मिलता है। जब आपका फ़ोन स्टोरेज फुल हो जाता है तो पहले फ्री अप स्टोरेज में जाए और स्पेस बनाए। इसके बाद फ़ोन से जिससे इस्तेमाल नहीं करते उस ऐप को डिलीट करें।  इनमे वो ऐप आते है जो  फ़ोन में इस्तेमाल नहीं किए जा रहे लेकिन फिर भी फोन में है जगह घेरे हुए है। ऐसे में इन ऐप को डिलीट करना है बेहद जरुरी है। 

स्टोरेज क्लीन करने का ये है तरीका 

इसके लिए फ़ोन के सेटिंग में जाए। फिर इसके बाद स्टोरेज ऑप्शन पर क्लिक करें।  यहां पर आपको अलग अलग केटेगरी के सभी अनवांटेड फाइल्स, वीडियो , गाने आदि को डिलीट करने होंगे। ये करने के बाद आपके फ़ोन में से काफी स्पेस खत्म हो जाएगा।  

सोशल मीडिया से भी करें स्पेस खत्म 

आपके फ़ोन में जो सोशल मीडिया पर अपलोड हो चुकी है फोटो , वीडियो इन सभी को डिलीट कर दे। और वहीं फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर तब तक रहते है जब तक आप उसको हटा ते नहीं है। वहीं आपको बता दे , सोशल मीडिया के  फाइल में ऑटो डाउनलोड बंद कर दे। वर्ना आपके फाइल में जाकर सेव होती रहेगी फोटो और वीडियो 

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement