WEDNESDAY 16 APRIL 2025
Advertisement

Jio के इस प्लान में अब फ्री मिलेगा JioHotstar सब्सक्रिप्शन , कीमत सिर्फ इतनी

JioHotstar Plans:डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जियो सिनेमा को मर्ज कर एक नया प्लेटफार्म JioHotstar को लॉन्च किया गया था । इस पर फिल्मों और वेब सीरीज से लेकर स्पोर्ट्स तक सब कुछ स्ट्रीम हों रहा है

Jio के इस प्लान में अब फ्री मिलेगा JioHotstar सब्सक्रिप्शन , कीमत सिर्फ इतनी

JioHotstar Plans: कुछ दिन पहले डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जियो सिनेमा को मर्ज कर एक नया प्लेटफार्म JioHotstar को लॉन्च किया गया था ।  इस पर फिल्मों और वेब सीरीज से लेकर स्पोर्ट्स तक सब कुछ स्ट्रीम हों रहा है, यह प्लेटफार्म कुछ घंटो तक फ्री स्ट्रीमिंग ऑफर कर रहा है , लेकिन अगर आपको इसका सब्सक्रिप्शन फ्री में चाहिए तो हम आपको इसका तरीका बताने जा रहे हैं , दरअसल JioFiber के प्लान्स के साथ इसका फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा हैं। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से ...

JioFiber 999 रूपए प्लान 

इस प्लान में 150 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा ऑफर किया जा रहा है।  एक महीने की वैलिडिटी वाले इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कालिंग भी दी जा रही है।  इस प्लान के साथ अमेज़न प्राइम लाइट की एक्सेस और जियो हॉटस्टार समेत 8 OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रह है।  

JioFiber 2799 रूपए वाला प्लान 

तीन महीने की वैलिडिटी वाले इस प्लान में 500 Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है।  इसमें नेटफ्लिक्स , अमेज़न प्राइम और जियो हॉटस्टार समेत 8 OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। 

JioFiber 5994 रूपए प्लान 

यह प्लान 6 महीने की वैलिडिटी के साथ आता हैं।  इसमें 1 Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा और वैलिडिटी के दौरान अनलिमिटेड वॉइस कालिंग दी जा रही हैं।  इसमें भी जियोस्टार , नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम समेत 8 से अधिक OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। 

JioFiber 11988 रूपए प्लान 

इस प्लान की वैलिडिटी एक साल है।  इसमें भी 1 Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कालिंग दी जा रही है ,यह प्लान भी जियोस्टार , नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम समेत 8 से अधिक OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। 

BSNL Superstar Premium Plus Boardband plan 

सरकारी कंपनी BSNL भी कम दाम पर शानदार ब्रॉडब्रैंड प्लान ऑफर कर रही है।  कंपनी के 999 रूपए वाले प्लान में 150 Mbps की स्पीड से 2TB डाटा दिया जा रहा है।  यह लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड घटकर 10 Mbps रह जाएगी।  इसके साथ फिक्स्ड कनेक्शन से लिमिटेड कालिंग का फायदा मिल रहा हैं। इस प्लान के साथ सोनी , लिव प्रीमियम , जी 5 समेत कई OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा हैं।  

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement