SATURDAY 19 APRIL 2025
Advertisement

Jio Plans: जियो ने दिए तगड़े ऑफर, सिर्फ 500 रुपये में मिल रहा है 5G डाटा के साथ फ्री नेटफ्लिक्स

Jio Plans: वहीं अगर हम जिओ और एयरटेल के पोस्प्लेनेड की बात करें तो जियो और पोस्टपेड प्लान और एयरटेल पोस्टपेड के प्लान से काफी सस्ता है

Jio Plans: जियो ने दिए तगड़े ऑफर, सिर्फ 500 रुपये में मिल रहा है 5G डाटा के साथ फ्री नेटफ्लिक्स

Jio Plans: आज के समय में यूज़र्स पोस्टपेड प्लान ज्यादा पसंद कर रहे है। इसके पीछे के प्लान पोस्टपेड पर मिलने वाले ज्यादा बेनिफिट्स है।यहीं वजह है की टेलीकॉम कंपनी अपने पोस्टपेड प्लान में तगड़े ऑफर दे रही है। जिससे यूज़र्स उनका ही प्लान ख़रीदे। वहीं अगर हम जिओ और एयरटेल के पोस्प्लेनेड की बात करें तो जियो और पोस्टपेड प्लान और एयरटेल पोस्टपेड के प्लान से काफी सस्ता है।  वहीं अगर आप पोस्टप्लनेड लेने का सोच रहे है और निर्णय नहीं कर पा रहे की कौन सा प्लान आपके लिए बेहतर है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है ।  हम आज आपको बताने जा रहे है की कौन सा प्लनेड बढ़िया है....

जियो का पोस्ट प्लनेड है बढ़िया 

जियो का प्लान 699 यूज़र को लोगो को काफी पसंद आ रहा है। वहीं बात करें तो इस प्लान को 3 फॅमिली सिम के साथ पेश किया गया है।  इस प्लान में यूज़र को 100  जीबी डाटा दिया जाता है। इसके साथ ही फॅमिली सिम यूज़र्स को डबल ऑफर मिलता है। इसके अलावा देश भर में सभी नेटवर्क यूज़र को अनलिमिटेड कालिंग की भी सुविधा मिलेगी।  वहीं हर दिन 100  फ्री SMS  का भी ऑफर मिलेगा। वहीं अगर हम बात करें जिओ के प्लान्स में अमेज़न और जिओ समेत और भी फ्री एक्सेस मिलेगा।  

एयरटेल का पोस्टपेड प्लान 

अगर हम बात करें तो एयरटेल के 1199 वाले पोस्टपेड प्लान में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो यूज़र्स इसमें प्राइमरी मेंबर को 150 जीबी डाटा और वहीं एन्ड और कनेक्शन का 30  जीबी डाटा दे रहे है । एयरटेल के  इस पोस्टपेड प्लान में 200  जीबी का  डाटा रोलओवर बेनिफिट्स मिलेगा। वहीं आपको जिओ की तरह एयरटेल में भी आपको 100 फ्री SMS  का भी बेनिफिट्स मिलेगा। इसपर अनलिमिटेड कालिंग भी फ्री मिलेगी। वहीं इसके आलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।  

 

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement