इस सर्दी अगर आपको भी चाहिए सस्ती इलेक्ट्रिक केटल, कीमत सिर्फ 500
Cheapest Kettle: अगर आप इस सर्दी के मौसम में टिकाऊ केटल खरीदने की सोच रहे थे तो आपको कही बाहर जाने की जरूरत नहीं। आप घर बैठे Amazon से तगड़े डिस्काउंट में केटल खरीद सकते है।

Cheapest Kettle: सर्दी के मौसम में केटल की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है।पानी गर्म से लेकर चाय बनाने तक या फिर नूडल्स बनाने तक का आप ये सभी काम कर सकते है। केटल उन लोगो के लिए काफी उपयोगी होता है। जो घर से बाहर हॉस्टल या फिर PG में अकेले रहते है तो ये आपके लिए काफी अच्छी चीज साबित हो सकती है। वही अगर आप इस सर्दी के मौसम में टिकाऊ केटल खरीदने की सोच रहे थे तो आपको कही बाहर जाने की जरूरत नहीं। आप घर बैठे Amazon से तगड़े डिस्काउंट में केटल खरीद सकते है। आइए जानते इस खबर को विस्तार से .....
Longway kestro 15 लीटर Electric kettle With Satinless Steel
इस केटल को Amazon से 58 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 489 रुपये में खरीदा जा सकता है।वैसे इस केटल की कीमत 1169 रुपये है। यह एक १५ लेटर केटल है , जिसमे 1500 W पावर शमता मिलती है। कंपनी का दावा है की इस केटल में पानी गर्म के अलावा चाय, कॉफी , नूडल्स , सूप आदि भी बना सकते है।
Indo 18 लीटर Multi Cook Electric Kettle With Light Indigator
ये केटल अमेज़न पर 1899 रुपये में लिस्ट है , जिसे 74 प्रतिशत के साथ 499 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। वही फीचर की बात करे तो इस केटल में 18 लीटर कैपेसिटी मिलती है। साथ ही इसमें सेफ्टी लाइट इंडिगाटोर दिया गया है। कंपनी का दावा है की इस केटल में पानी 2 से ३ मिनट के अंदर गर्म हो जाट है।
ZooV 2 लीटर इलेक्ट्रिक केटल
वही आपको बता दें, इस केटल की कीमत 899 रुपये है। जिसे अभी अमेज़न से 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 499 रुपये में मिल जाता है। ये केटल 2 लीटर वाटर कैपेसिटी के साथ आती है। खास बात ये है की इस केटल की कीमत मात्र 250 ग्राम है।