FRIDAY 25 APRIL 2025
Advertisement

होली पर BSNL का लूट लो ऑफर, सस्ते प्लान में मिलेगी सालभर की वैलिडिटी

BSNL Holi Offer: ब ग्राहक कम कीमत में अधिक वैलिडिटी के साथ-साथ दूसरे बेनिफिट्स का भी आनंद ले सकेंगे। बता दें कि BSNL के पास दूसरी किसी भी कंपनी की तुलना में कम कीमत पर अधिक वैलिडिटी वाले कई प्लान्स मौजूद हैं।

होली पर BSNL का लूट लो ऑफर, सस्ते प्लान में मिलेगी सालभर की वैलिडिटी

BSNL Holi Offer: होली के मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एक शानदार ऑफर पेश किया है। कंपनी ने अपने एक सस्ते रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी बढ़ाकर एक साल कर दी है। अब ग्राहक कम कीमत में अधिक वैलिडिटी के साथ-साथ दूसरे बेनिफिट्स का भी आनंद ले सकेंगे। बता दें कि BSNL के पास दूसरी किसी भी कंपनी की तुलना में कम कीमत पर अधिक वैलिडिटी वाले कई प्लान्स मौजूद हैं। अब कंपनी ने नया ऑफर लाकर सालभर की वैलिडिटी वाला एक और प्लान पेश कर दिया है। आइये जानते हैं इस खबर को विस्तार से।

इस प्लान पर उठाएं ऑफर का फायदा

BSNL ने अपने ₹1,499 वाले प्लान पर नया ऑफर पेश किया है। अब इस प्लान में पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। पहले इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही थी, यानी अब ग्राहक बिना कोई अतिरिक्त पैसा चुकाए 29 दिनों की अधिक वैलिडिटी का फायदा उठा सकेंगे। इस प्लान में कंपनी देशभर में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रही है। इसके साथ रोजाना 100 SMS भी दिए जा रहे हैं। डाटा की बात करें तो इसमें कुल 24GB डाटा दिया जा रहा है। यह प्लान उन लोगों के लिए बेहद ही काम का है, जो BSNL कनेक्शन को कॉलिंग के लिए ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। यह प्लान कॉलिंग के साथ-साथ अब सालभर की वैलिडिटी भी ऑफर कर रहा है। वहीं ध्यान रहे कि यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक ही वैध है। अगर आप इसका फायदा उठाना चाहते हैं, तो 31 मार्च से पहले इसे रिचार्ज कराना होगा।

रोजाना डाटा चाहिए? यह प्लान बेहद किफायती

अगर किसी को लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा की जरूरत है, तो BSNL का ₹1,999 रुपये का प्लान शानदार है। यह अनलिमिटेड प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।सालभर की वैलिडिटी के साथ इसमें ग्राहकों को देश में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जा रहा है। साथ ही रोजाना 2 GB हाई स्पीड डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही रोजाना 100 SMS भी दिए जा रहे हैं।

BSNL के इन प्लान्स ने यूजर्स की कराई मौज

अगर आप बार-बार महंगे रिचार्ज प्लान लेने के झंझट से फ्री होना चाहते हैं, तो आप BSNL के इस 425 दिन वाले रिचार्ज प्लान का फायदा ले सकते हैं। सरकारी कंपनी के इस नए प्लान की सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसमें आपको लंबी वैलिडिटी का ऑफर काफी अफोर्डेबल प्राइस में दिया जा रहा है। आप ढाई हजार से भी कम कीमत में 15 महीने तक सिम कार्ड को एक्टिव रख सकते हैं।

BSNL ने अपनी वैलिडिटी और कॉलिंग बेनिफिट्स को बेहतर बनाने के लिए आकर्षक प्लान्स पेश किए हैं, जो ग्राहकों के लिए एक शानदार अवसर हैं। अब कम कीमत में अधिक वैलिडिटी और डेटा का लाभ उठाकर ग्राहक अपने मोबाइल प्लान का अधिकतम फायदा उठा सकते हैं।

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement