FRIDAY 25 APRIL 2025
Advertisement

Excitel: इस नई कंपनी ने BSNL , Airtel समेत सभी कंपनी की कर दी है छुट्टी, जल्दी लें सस्ते ऑफर का मजा

Excitel: इस ऑफर के तहत 3 महीने तक मुफ्त इंटरनेट के साथ 18 तरह के फ्री ओटीटी की सुविधा मिल रही है। कंपनी अपने ऑफर्स से ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है और अच्छी इटरनेट देनें का दावा कर रही है।

Excitel: इस नई कंपनी ने BSNL , Airtel समेत सभी कंपनी की कर दी है छुट्टी, जल्दी लें सस्ते ऑफर का मजा

Excitel: रिलायंस और जियो के महंगे ऑफर्स से बहुत से लोगों ने तंग आकर अपने सिम को BSNL में पोर्ट करवा लिया है। इन सब के बीच एक और कंपनी ने एंट्री मारी है  , जो बेहद कम कीमत में तगड़े बेनिफिट्स दें रहे है।  इस कंपनी का नाम है Excitel। इस कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑफर निकाला है।

इस ऑफर के तहत 3 महीने तक मुफ्त इंटरनेट के साथ 18 तरह के फ्री ओटीटी की सुविधा मिल रही है। कंपनी अपने ऑफर्स से ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है और अच्छी इटरनेट देनें का दावा कर रही है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार में 

Excitel का 499 वाला तगड़ा ऑफर है बेहतरीन (Excitel)

Excitel का नया ऑफर 499 रूपये में उपलब्ध है। वहीं अगर आप 9 महीने तक इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपको ३ महीने का इंटरनेट मुफ्त मिलेगा। इसके साथ ही 18 ओटीटी और 150 से ज्यादा चैनल्स देखने को मिलेंगे। यह ऑफर अभी एक्टिव है। इस ऑफर में आपको 18 ओटीटी प्लेटफार्म जैसे Amazon Prime , Disney + Hotstar ,Sony Liv ,Altbajaji और कई ओटीटी का एक्सेस भी मिलता है।

इस ऑफर के तहत कंपनी ग्रहको को लालच दें रही है और बेहतरीन क्वालिटी का इंटरनेट देनें को कह रही है। वहीं इस प्लान के साथ मुफ्त मुफ्त टीवी चैनल और मुफ्त स्मार्ट टीवी या फिर HD प्रोजेक्टर भी मिलेगा। कंपनी का ये ऑफर 35 से ज्यादा शहरो में उपलब्ध है। 

Excitel ने लांच किए दो प्लान (Excitel)

Excitel ने महीने की शुरुआत में दो नए ब्रांडब्रैंड प्लान को लांच किए है , जिनका नाम बिग स्क्रीन प्लान है। इस प्लान की कीमत 1299 रूपये और 1499 रूपये है। इस प्लान्स ने यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट ,ओटीटी सब्सक्रिप्शन , मुफ्त लाइव टीवी चैनल और मुफ्त स्मार्ट टीवी या फिर एचडी प्रोजेक्टर मिलेगा। बता दें, कंपनी का ये ऑफर 35 से ज्यादा शहरो में उपलब्ध है। 

ग्राहको के लिए Big स्क्रीन प्लान्स (Excitel)

जानकारी के अनुसार,Excitel ने हाल ही में ग्राहको के लिए BIG स्क्रीन PLAN नाम से दो नए प्लान को ब्रांडब्रैंड पैकेज किए है। बता दें , ये प्लान्स उन ग्राहकों के लिए खास बनाया गया है जिसे हाई क्वालिटी की सेवाएं और इंटरनेट के बेहतरीन मनोरंजन विकल्पों की तलाश रहती है। वहीं इन प्लान्स की कीमत 1 ,299 रूपये और 1 ,499 रूपये निर्धारित की गयी है।  

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement