FRIDAY 25 APRIL 2025
Advertisement

OTT Platforms: ये ओटीटी प्लेटफार्म दें रहे है फ्री सब्सक्रिप्शन, जाने कौन सी है कंपनिया

OTT Platforms: आजकल भारत में कई ओटीटी प्लेटफार्म काफी एक्टिव है। वहीं जिनपर आय दिन फिल्म और सीरीज को अपलोड किया जाता है।ग्राहकों को इसके लिए अलग से अलग से रिचार्ज प्लान्स करवाने पड़ते है।

OTT Platforms: ये ओटीटी प्लेटफार्म दें रहे है फ्री सब्सक्रिप्शन, जाने कौन सी है कंपनिया

OTT Platforms: पहले के ज़माने में जब लोगो को कोई और रिचार्ज प्लान खरीदना होता था तो वो अनलिमिटेड वॉइस कॉल और डाटा की सुविधा को देखा करते थे।  आजकल मोबाइल रिचार्ज काफी महंगे हो गए है। लेकिन आजकल लोगो को ओटीटी का सब्सक्रिप्शन भी चाहिए। आजकल भारत में कई ओटीटी प्लेटफार्म काफी एक्टिव है।  वहीं जिनपर आय दिन फिल्म और सीरीज को अपलोड किया जाता है।ग्राहकों को इसके लिए अलग से अलग से रिचार्ज प्लान्स करवाने पड़ते है।आइए जानते है...

 फ्री ओटीटी वाले प्लान्स 

इस कारण से ग्राहक कुछ रिचार्ज ऐसे प्लान्स की तलाश मे रहते है। जिनमे वो चाहते है उन्हें कुछ फ्री ओटीटी प्लेटफार्म वाला सब्सक्रिप्शन मिल जाए। इससे ग्राहकों का फायदा होता है , क्योकि उन्हें अपने रिचार्ज प्लान्स के साथ ही ओटीटी का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।और एक ही खर्च में दोनों काम हो जाते है।  यही कारण है की जिओ , एयरटेल और वोडाफ़ोन -आईडिया दोनों ही अपने अपने प्लॅटफॉर में मुफ्त ओटीटी पर सब्सक्रिप्शन चलते है। 

95  वाला फ्री ओटीटी प्लान 

वीआई के 95 रुपये वाले प्लान्स की वैधता 14 दिनों की होती है।  इस प्लान के साथ यूज़र को ४ जीबी डाटा एक्स्ट्रा मिलता है।  इसके अलावा इस प्लान के साथ यूज़र को 28 दिनों के लिए SonyLIV का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।  

151 वाला फ्री plan

वीआई के 151 रुपये वाले इस प्लान की वैधता 30 दिन का होता है।इस प्लान के साथ यूज़र  को 4 GB डाटा एक्स्ट्रा मिलता है।  इस प्लान के साथ यूज़र को ३ महीने के लिए DIsney Plus  Hotstar लका फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।  

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement