FRIDAY 25 APRIL 2025
Advertisement

Cooler on Rent: महंगे कूलर का नहीं है बजट, तो रेंट पर लाएं ये मिनि कूलर्स

Cooler on Rent: अगर आपको बड़े साइज का कूलर चाहिए तो ज्यादा पैसे देने होते है।अगर आपका बजट एक कूलर लेने का भी नहीं है तो आप रेंट पर ले सकते है।

Cooler on Rent: महंगे कूलर का नहीं है बजट, तो रेंट पर लाएं ये मिनि कूलर्स

Cooler on Rent: गर्मी जितनी तेजी से बढ़ रही है , जिसकी वजह से अभी लोगो की हालत ख़राब है।इस गर्मी में कूलर की हवा काफी अच्छी मानी जाती है। ये हवा शरीर को नुक्सान भी नहीं करता। एक अच्छा छोटा मिनी कूलर 10 हजार तक रेंज में आता है। अगर आपको बड़े साइज का कूलर चाहिए तो ज्यादा पैसे देने होते है।अगर आपका बजट एक कूलर लेने का भी नहीं है तो आप रेंट पर ले सकते है।जी हां, आजकल कुछ ऐसे ब्रांडस है जोकि रेंट पर होम एप्लायंसेज उपलब्ध करवाते है। आप बहुत ही कम रेंज पर  एयर कूलर इस्तेमाल कर रहे है और जब अगर आपको जरूरत ना हो तब आप उसको वापस भी कर सकते हो। ऐसा करने से आपके पैसो की भी बचत होगी।आइए आपको बताते है कैसे बुक करे रेंट पर कूलर...

यहा से बुक करे कूलर (Cooler on Rent)

रेंट पर कूलर लेने के लिए Rentomojo वेबसाइट पर संपर्क करे।यहा आपको एक 70 लीटर एयर कूलर 479  रुपए के मासिक रेंट पर मिल जाएंगे। इसके आलावा एक छोटा 27  लीटर वाला एयर कूलर को 249  के मासिक रेट पर घर ला सकते है।  लेकिन ध्यान रहे इन एयर कूलर के लिए 399  रूपये से लेकर 799  रूपये का refundale  deposit करवाना है।  

कितने महीने के लिए ले सकते है रेंट पर (Cooler on Rent)

इन कूलर को आप 6 महीने से लेकर 12 महीने या इससे ज्यादा के लिए भी रेंट पर ले सकते है। लेकिन ध्यान रखे रेंट की अवधि जितनी कम होगी रेंट भी उतना कम होगा। रेंट पर सामान लेने से पहले प्रोडक्ट को तक से चेक करे और सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़े। जल्दीबाज़ी करने से बचे 

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement