FRIDAY 25 APRIL 2025
Advertisement

BSNL Plans: महंगाई के ज़माने में बीएसनल ने दिया यूजर्स को सस्ता प्लान, Airtel, Jio की बढ़ाई मुसीबत

BSNL Plans: पिछले महीने में प्राइवेट कंपनियों ने अपने सभी प्लान्स को महंगा कर यूजर्स को परेशानी में डाल दिया था। आम जनता की परेशानी देख सरकारी कंपनी बीएसनल ने अपने प्लान्स को सस्ता कर यूजर्स को इस परेशानी से निजात दिलाया है।

BSNL Plans: महंगाई के ज़माने में बीएसनल ने दिया यूजर्स को सस्ता प्लान, Airtel, Jio की बढ़ाई मुसीबत

BSNL Plans: बीएसनल ने फिर सारे टेलीकॉम कंपनी को अपने सस्ते प्लान से दी है चुनौती। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने तीन प्लान्स को सस्ते कर दिए है। ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वालो को इस सस्ते प्लान का ज्यादा लाभ मिलेगा। वहीं आपको बता दें , पिछले महीने में प्राइवेट कंपनियों ने अपने सभी प्लान्स को महंगा कर यूजर्स को परेशानी में डाल दिया था। आम जनता की परेशानी देख सरकारी कंपनी बीएसनल ने अपने प्लान्स को सस्ता कर यूजर्स को इस परेशानी से निजात दिलाया है। अब फिर एक बार बीएसनल ने अपने प्लान्स को किया है सस्ता।  आइए जानते है कैसे लें इस सस्ते प्लान्स का फायदा.... 

बीएसनल ने बेहद सस्ते किए प्लान्स (BSNL Plans)

इस महंगाई के ज़माने में बीएसएल ने दिया अपने यूजर्स को वरदान।  BSNL ने अपने तीन शुरूआती ब्रांडब्रैंड प्लान का रेट कर दिया है कम।  इन तीनो प्लान्स में यूजर्स को अब पहले के मुकाबले अब ज्यादा स्पीड से इंटरनेट का एक्सेस मिलेगा। वहीं कंपनी ने 249 , 299 और 329 रूपये वाले ब्रांडब्रैंड प्लान्स के लिए अब इंटरनेट की स्पीड 25 Mbps कर दी है। इससे पहले यूजर्स को 10 mbps से लेकर 20 mbps तक की स्पीड मिलती है।  

बीएसनल में मिलेंगे ये बेनिफिट्स (BSNL Plans)

BSNL के तीनो प्लांस ब्रांडब्रैंड प्लान्स FUP यानी फेयर यूसेज पालिसी पर आधारित है।  249 रूपये वाले प्लान्स में यूजर्स को पूरे महीने के कुल 10 GB डाटा का ऑफर दिया जा रहा है।  वहीं इस प्लान में 10 GB डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 2 Mbps हो जाएगी।  इसके बाद 299 वाले प्लान्स की FUP  लिमिट 20 GB है।  हबकि तीसरे 329 रूपये वाले प्लान्स में FUP लिमिट 100 GB है , वहीं डाटा खत्म होने के बाद 4 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा ऑफर किया जाएगा।  वहीं आपको बता दें , इन तीनो प्लान्स में ज्यादा स्पीड से इंटरनेट एक्सेस करने के साथ साथ किसी भी नंबर पर कालिंग करने की सुविधा दी जाती है।  

लाइव अपडेट
Advertisement
‘अगले PM योगी अंकल बनेंगे’ ! 9 साल की बच्ची की तगड़ी भविष्यवाणी !
Advertisement